पांच दिन पूर्व युवक को थाने में अवैध रूप से हिरासत में रखकर मारपीट करने के मामले में जांच रिपोर्ट आने के बाद कई और पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई होने की आशंका जताई जा रही है। इस मामले में शहाबनगर पुलिस चौकी प्रभारी को लाइन हाजिर किया जा चुका है। पीड़ित अब इस मामले को लेकर मानवाधिकार आयोग में जाने का मन बना रहा है। इस बारे में सीओ केपी मिश्रा ने बताया कि तीन दिन की छुट्टी के बाद आज आया हूं। मामले की जांच की जा रही है। जांच में किसी भी भूमिका पाई गई तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

बता दें कि दिल्ली-मेरठ मार्ग पर रविवार रात को सुमन सिनेमा के सामने से खाना खाने आए गांव सीकरी कलां निवासी नीरज शर्मा का किसी बात को लेकर पुलिसकर्मियों से विवाद हो गया था। आरोप है कि इसके बाद पुलिसकर्मियों ने नीरज शर्मा को हिरासत में लेकर थाने ले आई और उसकी जमकर पिटाई की। बताया जा रहा है कि रात के वक्त युवक की चार घंटे से अधिक समय तक थाने में नीरज शर्मा को बेहरमी से पीटा गया।

मंगलवार को ग्रामीणों ने शहाबनगर पुलिसचौकी का घेराव कर जमकर हंगामा किया था। मौके पर पहुंचे एसपी देहात नीरज कुमार जादौन ने चौकी इंचार्ज सहित कई पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया था। एसपी देहात ने इसकी जांच सीओ मोदीनगर को देकर 24 घंटे के अंदर रिपोर्ट देने को कहा था। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस मामले में अभी कई और पुलिसकर्मियों पर गाज गिर सकती है। मारपीट में कई और पुलिसकर्मियों की भूमिका भी सामने आ रही है।

[bc_video video_id=”6075642531001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]

ट्यूशन जा रही छात्रा से छेड़छाड़ : तिबड़ा मार्ग स्थित एक कॉलोनी में शुक्रवार सुबह ट्यूशन जा रही छात्रा से बाइक सवार युवक ने छेड़छाड़ कर दी। विरोध करने पर छात्रा को मारपीट कर घायल भी कर दिया। छात्रा के परिजनों ने थाने में तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। आरोप है कि युवक ने पहले छात्रा का हाथ पकड़ लिया और अश्लील फबितयां कसनी शुरू कर दी। इतना ही नहीं युवक ने छात्रा को बाइक पर जबरन बैठाने का प्रयास किया। छात्रा का कहना है कि युवक काफी समय से परेशान कर रहा है। छात्रा के परिजनों ने थाने में तहरीर दी है।