Lal Singh Chaddha News In Hindi: बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा (Lal Singh Chadhha) के सामने अब एक और मुश्किल आन पड़ी है। फिल्म के खिलाफ शिकायतदर्ज कराकर कहा गया है कि लाल सिंह चड्ढा फिल्म दिव्यांगों का मजाक उड़ाती है। इस शिकायत में तापसी पन्नू की फिल्म शाबाश मिट्ठू (Shabaash Mithu) का नाम भी शामिल किया गया है।

जानकारी के अनुसार, डॉक्टर्स विथ डिसेबिलिटी के को-फाउंडर डॉ. सतेंद्र सिंह ने कमिश्नर की अदालत में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायतकर्ता डॉ. सतेंद्र सिंह ने शिकायत पर अदालत द्वारा जारी नोटिस की कॉपी साझा की है। डॉ. सिंह ने शिकायत में बॉलीवुड फिल्म लाल सिंह चड्ढा के साथ शाबाश मिट्ठू का नाम शामिल किया है।

शिकायतकर्ता लाल सिंह चड्ढा और शाबाश मिट्ठू दिव्यांगों और डिसेबल्ड लोगों का मजाक उड़ाती है। हालांकि, इस दोनों फिल्मों पर लगे इस आरोप के तहत सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय (Social justice and empowerment ministry) की ओर से कोई पुष्टि नहीं हुई है।

नोटिस के अनुसार, दिव्यांगों के लिए बनी कमिश्नर की अदालत ने आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा, तापसी पन्नू अभिनीत शाबाश मिट्ठू के निर्देशकों, केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (CBFC) और केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्रालय से इस संबंध में जानकारी मांगी है।

शिकायतकर्ता डॉ. सतेंद्र सिंह का कहना है कि ये दोनों ही फिल्में विकलांग व्यक्तियों के अधिकार अधिनियम, 2016 (Rights of Persons with Disabilities Act, 2016) के प्रावधानों का उल्लंघन करती हैं, जो विशेष रूप से विकलांग लोगों के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करती हैं।

गौरतलब है कि आमिर (Aamir Khan) की फिल्म लाल सिंह चड्ढा को कई जगहों पर बैन करने के साथ बायकॉट करने की मांग भी उठी थी। देश में भरी विरोध के बीच रिलीज हुई फिल्म बुरी तरह पिट गई लेकिन इंटरनेशनल बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड बना दिया है।

आमिर खान की इस फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 126 करोड़ से ज्यादा हो गया है। ऐसे में माना रहा है कि फिल्म जिस बजट में बनाई गई है, उससे ज्यादा का मुनाफा कमा लेगी। इसके अलावा, आने वाले दिनों में चीन में भी अच्छी कमाई करेगी क्योंकि वह आमिर की तगड़ी फैन फॉलोविंग मानी जाती रही है।