उत्तरी दिल्ली के नरेला इलाके में दो भाइयों ने एक पड़ोसी युवक की बुधवार रात कथित तौर पर चाकू घोंपकर हत्या कर दी। आरोपी और पीड़ित दोनों एक ही इमारत में ऊपर और नीचे की मंजिल पर रहते थे। गुरुवार देर रात पीसीआर काल के माध्यम से पुलिस को घटना की सूचना मिली थी कि एक लड़के के गर्दन व पेट पर चाकू से हमला किया गया है। पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और एक लड़के को खून से लथपथ पाया, जिसकी पहचान नरेला के स्वतंत्र नगर निवासी राहुल उर्फ डमरु के रूप में की गई है।

बाहरी उत्तरी जिला पुलिस उपायुक्त रवि कुमार सिंह ने बताया घायल राहुल को राजा हरिश्चंद्र अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जांच में पता चला कि दो भाइयों जिनमें एक का नाम दीपक व दूसरा नाबलिग है। दोनों का राहुल से बुधवार रात झगड़ा हुआ।

झगड़े के दौरान दोनों भाइयों में से छोटे भाई ने राहुल को पकड़ लिया और दूसरे ने उस पर चाकू से हमला कर दिया। पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपियों को पकड़ लिया गया है व उनसे चाकू और अन्य आपत्तिजनक सामग्री जब्त कर ली गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए कब्जे में लेने के बाद नरेला थाने में मामला दर्ज कर आगे की जांच जारी है।

सर्राफा कारोबारी की चाकू मारकर हत्या

दिल्ली के करोल बाग क्षेत्र में एक सर्राफा कारोबारी की उसके दो कर्मचारियों सहित चार लोगों ने चाकू मारकर कथित तौर पर हत्या कर दी। बीडनपुरा क्षेत्र में हुई इस घटना की जानकारी पुलिस को देर रात मिली। सीसीटीवी में चार आरोपी नजर आए व एक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बाकी की तलाश की जा रही है।

पुलिस उपायुक्त संजय कुमार सेन ने बताया कि सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और देखा कि डब्लूईए ब्लाक करोल बाग में रहने वाले व महाराष्ट्र के मूल निवासी प्रताप जाधव एक कमरे में खून से लथपथ पड़े थे जिन पर चाकू से कई वार किया गया था। जाधव सोने की आपूर्ति करते थे और कमरे से 39.50 लाख रुपए नगदी मिली।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि घटनास्थल के निकट लगे सीसीटीवी फुटेज की पड़ताल किए जाने पर चार संदिग्ध नजर आए जिनमें से दो की पहचान जाधव के कर्मचारियों- गणेश और सुदीप के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि कर्नाटक निवासी सुदीप को पकड़ लिया गया है तथा अन्य संदिग्धों को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है।