उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में एक युवती ने पुलिस से अपने पति के खिलाफ शिकायत की है। उसका कहना है कि हाल ही में उसने एक बच्ची को जन्म दिया है। ससुराल वालों को जब बच्ची के जन्म का पता चला तो वे नाराज हो गए। पति ने उसके पास तलाक का नोटिस भेज दिया। उसने पति और ससुराल के अन्य लोगों पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने का भी आरोप लगाया। महिला ने पति समेत सास-ससुर आदि के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा दी है।
2017 में हुई थी शादी: सीओ सदर राजा सिंह ने बताया कि युवती की तहरीर पर मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। ललितपुर जिला मुख्यालय के एक गांव निवासी युवती का आरोप है कि उसकी शादी के कुछ दिन बाद से ही ससुराल वाले उसे परेशान कर रहे हैं। उसकी शादी दिसंबर 2017 में टीकमगढ़ मध्यप्रदेश के एक युवक से हुई थी।
दहेज में ऑल्टो कार दी तो स्कॉर्पियो की मांग करने लगे: उसने बताया कि उसके माता-पिता अपनी हैसियत से ज्यादा दहेज दिए थे, लेकिन इसके बाद भी ससुराल वाले खुश नहीं है। पिता ने दहेज में ऑल्टो कार दी थी, वे लोग स्कॉर्पियो की मांग करने लगे। मांग पूरी नहीं हुई तो आठ महीने पहले वे लोग मारपीट कर उसे घर से निकाल दिए। तब से वे लोग उससे कोई संबंध नहीं रख रहे हैं।
बेटी के जन्म की सूचना से भड़के ससुराल वाले: दो महीने पहले उसने मायके में ही एक बेटी को जन्म दिया। इसकी सूचना पति को मिली तो वह और ससुराल के अन्य लोग भड़क गए। उन्होंने एक वकील के जरिए तलाक का नोटिस भेज दिया। पीड़ित युवती ने बताया कि पति ने फोन करके कहा कि तुमने बेटी को जन्म दिया। मुझे तीस दिन के अंदर तलाक दो। महिला ने पुलिस से ससुराल वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग है।
