ससुराल वाले कारोबार के लिए मांग रहे थे धन : जिले के नानपारा कोतवाली के दर्जियनपुरवा क्षेत्र निवासी रेशमा पुत्री मकबूल का निकाह अरसा पूर्व मुर्तिजापुर कटघरा निवासी इसरायल पुत्र मुनव्वर के साथ हुई थी। निकाह के बाद से ही रेशमा को कम दहेज लाने का ताना देकर प्रताड़ित किया जा रहा था। इस बीच रेशमा ने एक बेटे और दो बेटियों को जन्म दिया। कुछ समय से ससुराल वाले रेशमा पर दबाव डाल रहे थे कि वह अपने घर से एक लाख रुपए ले आए, जिससे उसका पति कारोबार कर सके। इसी को लेकर रेशमा की आए दिन पिटाई भी की जाती रही।
आर्थिक स्थिति अच्छी न होने का दिया हवाला : रेशमा ने मायके की आर्थिक स्थिति कमजोर होने की बात कहते हुए इतना पैसा ला पाने में अपनी असमर्थता जताई। इस पर 14 अक्तूबर को रेशमा को पति ने मारापीटा। यही नहीं उसी समय तीन तलाक देकर घर से दो बच्चों सहित भगा दिया। ससुराल वालों ने रेशमा की बेटी शमीना को जबरन छीन लिया। ससुराल वालों ने पुलिस के पास जाने पर जान से मारने की चेतावनी भी दी।
दो बच्चों के साथ पिता के घर ली पनाह : इससे परेशान पीड़िता ने एक बेटे और एक बेटी के साथ मायके में पिता के घर पनाह ली। उसने घर वालों को अपनी परेशानी बताई। बाद में पीड़िता ने मायके वालों के साथ कोतवाली गई और वहां पति सहित सात के खिलाफ केस दर्ज कराया है। नानपारा कोतवाल संतोष कुमार सिंह ने बताया कि मामले की तहकीकात की जा रही है। जल्दी ही आरोपी को पकड़ कर कार्रवाई की जाएगी।

