उत्तरी दिल्ली के बुराड़ी में पेड़ से पत्तियां तोड़ने को लेकर हुए विवाद के बाद दसवीं कक्षा के एक छात्र की पिटाई मामला सामने आया है। घायल आदित्य राज इस समय अस्पताल में भर्ती है। परिवार ने पुलिस पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है, जबकि बुधवार को पुलिस अधिकारी का कहना था कि आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए टीमों का गठन किया गया है।
आरोपी स्थानीय हैं और वे अपने-अपने घरों से फरार है। आरोपियों ने अग्रिम जमानत के लिए एक अदालत का रुख किया था लेकिन उन्हें जमानत नहीं मिली। आरोपियों के खिलाफ आईपीसी धारा 308 के तहत मामला दर्ज है और उनकी तलाश जारी है। आदित्य राज के चचेरे भाई आदर्श ने पुलिस में दी शिकायत में कहा है कि जन्माष्टमी समारोह के लिए वे अपने भाई आदित्य और अन्य साथियों के साथ चंदन विहार स्थित एक मंदिर गए थे।
वहां से लौटते समय उनमें से एक युवक ने अशोक वृक्ष से कुछ पत्ते तोड़ लिए। वहां विनोद नामक एक व्यक्ति कार में शराब पी रहा था। जब उसने पत्तों को तोड़ते हुए देखा तो उसने गुस्से में आकर अपनी कार को आगे पीछे कर आदर्श का रास्ता रोक लिया। आदर्श भागने लगा लेकिन आरोपी ने उसका पीछा किया। आरोपी ने चंदन विहार कालोनी के प्रवेश लार पर उसे पकड़ लिया और पीटना शुरू कर दिया। इस पर आदित्य और उसके अन्य चचेरे भाइयों ने हस्तक्षेप किया।आरोपी के साथ एक और व्यक्ति लाठी लेकर आया और आदित्य के सिर पर लाठी से कई बार हमला किया।

