राजस्थान के जयपुर में स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने एक 20 वर्षीय फर्जी इंडियन पुलिस सर्विस (IPS) ऑफिसर को गिरफ्तार किया है। वह एक मोटिवेशनल स्पीकर और सोशल मीडिया स्टार भी रह चुका है, जो युवाओं को उनकी जिंदगी में आने वाली चुनौतियों से निपटने के तरीके बताता था। इस फर्जी आईपीएस अधिकारी का नाम अभय मीणा है, जो कि 12वीं फेल है। इसके बावजूद वह छात्रों बताता था कि कितनी देर पढ़ाई करें ताकि पहली बार में ही आईआईटी और यूपीएससी की परीक्षा पास कर सकें।

टीओआई के अनुसार, कई पुलिस अधिकारियों को पदक और प्रमाण पत्र प्रदान करने वाले मीणा ने अपनी धोखेबाज़ी तब तक जारी रखी, जब तक कि एक व्यक्ति को संदेह नहीं हुआ। व्यक्ति को संदेह तब हुआ जब मीण ने अपना पुलिस कार्ड दिखाया, जिसमें उसने क्राइम ब्रांच को “शाखा”, और राजधानी को “कैपिटल” के रूप में लिखा था। जब एसओजी ने शुक्रवार शाम को जगतपुरा इलाके में एक अपार्टमेंट से उसे गिरफ्तार किया, तो मीणा ने पुलिस को अपना झूठा प्रभाव दिखाने की कोशिश की। हालांकि, इस बार उसकी फर्जी धौंस काम न आयी।

एडिशनल एसपी (एएसपी) करण शर्मा ने कहा, “वह सोशल मीडिया स्टार था। लोग उस कहानी से प्रभावित थे कि कुछ लोग कैसे इतने कम उम्र में आईपीएस बन जाते हैं।” आरोपी अपनी गाड़ी के बम्पर पर तीन-स्टार पुलिस प्लेट के साथ शहर में घुमता था। एक अधिकारी ने बताया, “पुलिस की वरीयता सूची में, थ्री स्टार या तो डीआईजी को मिलता है या एडिशनल डीजी (एडीजी) रैंक के अधिकारी को। इस वजह से यह सिर्फ वरिष्ठ अधिकारियों को मिलता है, 20 साल की उम्र में सेवा में आने वाले नए व्यक्ति को नहीं।” साथ ही अधिकारी ने यह भी आश्चर्य व्यक्त किया कि कैसे किसी ट्रैफिक पुलिस ने वाहन की चेकिंग नहीं की।

आरोपी कई फैशन शो, गाला पार्टियों और पेप टॉक इवेंट में मुख्य अतिथि के तौर पर जाता था। वहां वह कथित तौर पर आईआईटी और यूपीएससी की परीक्षा पास करने के लिए टिप्स देता था। इनमें से कई अवार्ड शो में वे वास्तविक पुलिस अधिकारियों से मिले और उनके काम की सराहना की। आश्चर्य की बात ये है कि इनमें से कुछ वास्तविक पुलिस ने उसे सलाम भी किया। एक अधिकारी ने बताया, “आरोपी लिव इन में रहता था। महंगे होटलों में खाता था। वह यहां अपना फर्जी रूतबा दिखा शायद ही कभी पैसे देता था। साथ ही लोगों से पैसे की उगाही भी करता था।”