जब किसी पर किसी की हत्या करने का जुनून सवार हो जाए तो वो हैवानियत की किसी भी हद को लांघने से गुरेज नहीं करता। वारदात के वक्त उसके इरादे इतने खौफनाक हो जाते हैं कि उसे खून-खराबे के अलावा कुछ भी नहीं सूझता। अमेरिका के ओहियो प्रांत के पाइक काउंटी में साल 2016 में 8 लोगों की हुई हत्या इसी जुनून का नतीजा था। उस वक्त इस घटना ने यहां की पुलिस के होश उड़ा दिए थे। पुलिस शिद्दत से इस भयंकर हत्याकांड को अंजाम देने वाले की तलाश कर रही थी। हत्या के कई महीने बाद अब इस मामले में स्थानीय पुलिस ने बीते मंगलवार को एक ही परिवार के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है। यह सभी साउथ वेबस्टर के रहने वाले हैं। जिन लोगों को पुलिस ने दबोचा है उनमें 47 साल के जॉर्ज बिली, 48 साल की एंजेला वैगनेर, 27 साल के जॉज वैगनेर और 26 साल के एडवर्ड जेक वेगनेर शामिल हैं। पुलिस को शक है कि इन्हीं लोगों ने प्लान बनाकर 8 लोगों को मौत के घाट उतारा है।
एक साथ 8 लोगों की हत्या से जुड़ी घटना की जांच में पुलिस को चौंकाने वाली बातें पता चली हैं। पुलिस का कहना है कि इस हत्याकांड को बेहद ही शातिराना तरीके से अंजाम दिया गया था। पुलिस के मुताबिक 22 अप्रैल 2016 को पहले रोहडेन परिवार के आठ सदस्यों के सिर में बारी-बारी से गोली मार दी गई। इस विभत्स हत्याकांड को अंजाम देने के बाद पुलिस को गुमराह करने के इरादे से इन सभी के शव हत्या की जगह से कुछ ही दूर पर स्थित चार अलग-अलग घऱों में फेंक दिए गए।
बता दें कि जिस वक्त इन सभी लोगों की हत्या की गई उस वक्त इनमें से कई लोग सो रहे थे । मरने वालों में 40 साल के क्रिस्टोफर रोडेन और उनकी 37 वर्षीय पूर्व पत्नी तथा इनके तीन बच्चों के अलावा रोडेन परिवार के अन्य सदस्य शामिल थे। इनमें 16 साल का एक नाबालिग बच्चा भी शामिल था। उस वक्त अलग-अलग घरों से शवों के मिलने से पुलिस भी चौंक गई थी और वो इतने महीने से इन सभी हत्याओं के बाद मिले सबूतों और हत्या के वक्त की परिस्थितियों की विभिन्न कड़ियों को आपस में जोड़ने के प्रयास में जुटी थी। हालांकि चार लोगों को गिरफ्तार करने के बाद अब पुलिस का कहना है कि इस हत्याकांड के पीछे क्या मकसद था? अभी इस बारे में पुख्ता तौर से कुछ नहीं कहा जा सकता है। पुलिस अभी इस मामले की जांच अलग-अलग एंगल से कर रही है।
