केरल में एक मदरसा अध्यापक को यौन उत्पीड़न के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। 63 साल के मदरसा अध्यापक पर बीते 2 वर्ष में 19 बच्चों के साथ यौन-शोषण का आरोप लगा है। टाइम्स नाउ के मुताबिक आरोपी कोट्टयम जिले के एक मदरसे में बतौर टीचर नियुक्त था और यहीं पर पिछले दो सालों से बच्चों को तालीम देने का काम कर रहा था। फिलहाल पुलिस ने अध्यापक से मामले में पूछताछ कर रही है।
पुलिस का कहना है कि आरोपी शख्स लगातार बच्चों का यौन-शोषण करता था। उसने कबूल किया है कि वह 25 साल की उम्र से बच्चों का यौन शोषण कर रहा है और वह खुद बचपन में यौन-शोषण का शिकार रहा है। इंडिया टुडे के मुताबिक आरोपी अध्यापक ने कहा कि उसने यौन शोषण करने वाले शख्स की बेटी से बलात्कार करके अपना बदला भी लिया था।
बताया जा रहा है कि आरोपी ने लंबी-लंबी प्रार्थना सभाएं आयोजित करके और प्रवचन के जरिए बच्चों के माता-पिता का भरोसा जीता। उसने मस्जिद अथॉरिटी पर भी अपना प्रभाव जमा लिया था और उसी के प्रांगण में अलग से एक कमरा भी ले लिया था, जहां पर बच्चों का यौन-शोषण किया करता था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मामले में प्रारंभिक रिपोर्ट मस्जिद की एक शाखा महल्लू कमेटी द्वारा दर्ज कराई गई।

