नाबालिगों को बहला-फुसला कर या उन्हें लालच देकर यह शख्स उनका यौन शोषण करता था। उसने यह घिनौना काम कई मासूम बच्चियों के साथ किया था। 62 साल के इस शख्स ने अपने घर को अय्याशी का अड्डा बना रखा था। लेकिन जिस तरह से उसकी इन काली करतूतों का पर्दाफाश हुआ उसके बारे में उसने कभी सोचा भी नहीं था। यह मामला उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले का है। 62 साल का यह शख्स एक रिटायर्ड एलआईसी अफसर है। मूल रुप से उन्नाव के रहने वाले इस शख्स का नाम विमल चंद करील है। साल 2015 में विमल की पत्नी की मौत हो गई थी और तब से वो मेरठ स्थित अपनी कोठी में अकेला ही रहता था।
विमल ने अपने घर में सीसीटीवी कैमरे लगा रखे थे ताकि वो यहां आने-जाने वालों पर नजर रख सके। उसे इस बात का कतई अंदाजा नहीं था कि एक दिन यह कैमरे उसकी ही काली करतूतों की पोल खोल देंगे। दरअसल उसने यह सीसीटीवी कैमरे साल 2018 में बिहार के बक्सर जिले के कसेरू के रहने वाले आशू कश्यप नाम के एक युवक से लगवाई थी। आशू को कैमरे का इंटरनेट पासवर्ड मालूम था और एक दिन उसने अपने मोबाइल से कैमरे को कनेक्ट कर विमल के घर पर नजर रखनी शुरू कर दी।
आशु ने देखा कि 62 साल का विमल कोठी के अंदर काम करने के लिए बुलाई जाने वाली बच्चियों को बहला-फुसला कर उनका यौन शोषण करता है। लेकिन आशु ने इस बात की सूचना पुलिस को देने के बजाए विमल को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। आशु ने विमल से 25 लाख रुपए की डिमांड की और कहा कि अगर उसने पैसे नहीं दिए तो वो उसके अश्लील वीडियो इंटरनेट पर वायरल कर देगा।
आशु की बात सुन विमल उसे पैसे देने के लिए राजी हो गया। लेकिन ऐन मौके पर आशु से वीडियो हासिल करने के बाद विमल ने पैसे देने से इनकार कर दिया। इस बात से नाराज आशु ने विमल के अश्लील वीडियो वायरल कर दिए। तस्वीरें वायरल होते ही यह मामला पुलिस तक जा पहुंचा। पुलिस ने इस मामले में तत्परता दिखाते हुए विमल और आशु को गिरफ्तार कर लिया। अब पुलिस इस मामले में आगे की तफ्तीश में जुटी हुई है। (और…CRIME NEWS)

