कई लोग उसे उदार कहते हैं। उदार इसलिए क्योंकि जब वो कुछ खरीदता है तब अगर दुकानदार के पास छुट्टे पैसे ना हो तब वो उन्हें यह पैसे रख लेने के लिए कहता है और बेफ्रिक होकर चला जाता है। लेकिन उसकी पहचान एक चोर की है। जी हां, हम जिस एक ऐसे चोर की बात कर रहे हैं जो 10 बार पकड़ा गया और जिसकी उम्र है महज 6 साल। पुलिस ने इस सबसे कम उम्र के चोर को कई बार पकड़ा लेकिन बाद में उसे छोड़ दिया जाता है। दरअसल इस लड़के खिलाफ चोरी की शिकायत दर्ज कराने वाले लोग उसकी उम्र को देखते हुए अपनी शिकायत हमेशा वापस ले लेते हैं।
उत्तर प्रदेश के महाराजगंज जिले में स्थित कुछ मॉल में जब चोरी की लगातार वारदातें हुईं तब पुलिस ने सीसीटीवी कैमरा चेक किया। लगभग सभी कैमरों की फुटेज में यह लड़का दुकान के आसपास मंडराता नजर आया था। कई बार पुलिस ने उसे पकड़ा और जब कभी पुलिस उसकी जांच करती उसके जेब से नोटों की गड्डी बरामद होती थी।
‘India Today’ से बातचीत में एक पुलिस कर्मी ने हाल ही में बताया है कि इस लड़के के मां-बाप को कई बार थाने में बुलाकर चेतावनी दी गई है। लेकिन बड़ी हैरानी की बात है कि इसके बावजूद भी यह लड़का अक्सर मॉल या दुकान में चोरी करने के आरोप में अक्सर पकड़ाता रहता है।
भोली सूरत वाले इस बच्चे के कारनामे से पूरे महराजगंज में दुकानदार और कारोबारी डरे हुए रहते हैं। छोटी सी जगह, रोशनदान, खिड़की और शटर के नीचे से दुकान में घुसकर इस बच्चे को चोरी करने में महारत हासिल है। पुलिस जब भी चोरी की वारदाते के बाद सीसीटीवी फुजेट खंगालती है तो उसमें यही बच्चा दुकान के आसपास संदिग्ध स्थिति में पाया जाता है।
चिंता की बात यह भी है कि इस 6 साल के बच्चे को सिगरेट पीने की बुरी लत भी है। कई बार यह दुकानों से सिगरेट खरीद कर पीता नजर आता है। पुलिस के साथ दिक्कत यह है कि इस बच्चे के साथ वो सख्ती नहीं कर सकती है ना ही कोई केस उसपर अब तक दर्ज हो सका है।
