दिल्ली के द्वारका इलाके में एक 06 साल की बच्ची के साथ रेप का मामला सामने आया है। यह घटना निर्भया कांड जैसी ही बताई जा रही है। हालांकि सीसीटीवी फुटेज के द्वारा आरोपी की पहचान कर गिरफ्तार कर लिया गया है। लेकिन पीड़ता बच्ची की हालत अभी भी बहुत नाजुक है। पीड़िता के पिता ने कहा है कि बच्ची अभी सिर्फ पापा बोल पा रही है। इस घटना को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल उस बच्ची के परिवार वालों से मिले। साथ ही उन्होंने 10 लाख रुपए आर्थिक सहयोग करने और न्याय दिलाने का वादा किया है।
बता दें कि यह घटना दिल्ली के द्वारका इलाके में हुई है। जिस समय यह घटना को अंजाम दिया गया उससे पहले बच्ची घर के पास एक मंदिर में खेल रही थी। आरोपी पीड़िता बच्ची को फ्रूटी दिलाने के बहाने अपने साथ ले गया और घटना को अंजाम देकर उसे झड़ियों में फेंक दिया। जिसके बाद बच्ची किसी तरह से सड़क पर आई। जहां स्थानीय लोग उसकी हालत देखकर पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर पुलिस तत्काल वहां पहुंची। पीड़िता बच्ची के पिता का कहना कहना है कि वह दिल्ली दो वक्त की रोटी कमाने के लिए शहर आया था। आगे फिर उन्हेंने कहा कि “बिटिया आज ही थोड़ा-थोड़ा पापा बोल पा रही है।” आगे पीड़िता जे पिता ने बताया कि घटना वाले दिन उसकी बिटिया मंदिर में खेल रही थी। बच्ची की मां काम पर गई थी। कुछ ही दिन पहले पीड़िता की मां को घर में साफ-सफाई का काम मिला था।
पीड़िता के पिता को चार बच्चे हैं। बिटिया दूसरे नंबर की और एकलौती है। रहने, खाने और बच्चे की परवरिश के लिए रुपए की जरूरत है, इसलिए दोनों काम करते हैं। ऐसा पीड़िता के पिता ने बताया। वहीं पीड़िता बच्ची के मां ने बताया कि आरोपी बच्ची को बहलाकर मंदिर से ले गया। उसने बच्ची को टॉफी का लालच दिया। फिर आगे उन्हेंने बताया कि मंदिर में और भी बच्चे खेल रहे थे, उन्हें डराकर वहां से भागा दिया गया। बच्ची की मां के मुताबिक पीड़िता की हालत अभी ठीक नहीं है। वह कल तक कुछ बोल नहीं पा रही थी। जब बच्ची की मां के पास जज आई तो बोलने में असमर्थ थी, इसलिए यह कहकर चली गई कि बाद में बयान लेंगे।

