पहले उन दोनों के बीच दोस्ती हुई, दोनों ने एक साथ काम किया और फिर एक दिन यह दोस्ती, दुश्मनी में तब्दील हो गई। दुश्मनी भी ऐसी कि वो एक-दूसरे के खून के प्यासे हो गए। आखिरकार दो दोस्तों की इस रंजिश का अंजाम उनके परिवार वालों को भुगतना पड़ा। यह किसी फिल्म की स्टोरी नहीं बल्कि एक सच्ची घटना है। ‘पिता के बदले पिता’ का कत्ल करने की यह कहानी हरियाणा के पलवल की है। बीते सोमवार (20 मई, 2019) को दो लोगों ने पलवल के मिनी सेक्रेटेरियट के बिल्कुल पास 50 साल के एक बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान ओम पाल के रूप में हुई जो जिले के कुसलीपुर गांव के रहने वाले थे। इस दिन वो मॉर्निंग वॉक के लिए निकले थे।
ओम पाल की पत्नी धर्मवती ने पुलिस को बताया कि उनके पति की हत्या करने वालों में एक अंकित भी था। अंकित इसी जिले के धमाका गांव का रहने वाला है। जानकारी के मुताबिक अंकित और उसके सहयोगी ने ओम प्रकाश को 18 गोलियां मारी। धर्मवती के मुताबिक उनके पति की हत्या के बाद अंकित चिल्ला रहा था कि उसने अपने पिता के मौत का बदला ले लिया। दरअसल रंजिश में की गई इस हत्या के पीछे की कहानी कुछ सालों पहले शुरू हुई थी। अंकित और ओम पाल का बेटा मन्नु दोनों ही कुछ साल पहले हत्या के आरोप में नीमका जेल में बंद थे। मन्नु पर आरोप था कि उसने अपने भाई की हत्या की है और मन्नु पर अपने ही गांव के एक शख्स नेपाली की हत्या का आऱोप था। जेल में रहने के दौरान एक दिन इनकी मुलाकात हुई और फिर यह मुलाकात गहरी दोस्ती में तब्दील हो गई। यह दोनों जेल के अंदर ही एक गैंग में शामिल हो गए और उस गैंग के लिए काम भी करने लगे।
लेकिन अचानक एक दिन किसी बात को लेकर इस दोस्ती में दरार पड़ गई। दरार इतनी गहरी हो गई कि यह दोनों को एक दूसरे का चेहरा देखना तक नागवार हो गया। इस बीच मन्नु जेल से रिहा होकर बाहर आया। बाहर आते ही मन्नु ने इस दुश्मनी में 27 नवंबर 2017 को अंकित के पिता ओमप्रकाश की गोली मारकर हत्या कर दी। इस हत्याकांड के बाद मन्नु एक बार फिर जेल चला गया। लेकिन इधर अंकित जब जमानत पर बाहर आया तो उसपर अपने पिता की मौत का बदला लेने का जुनून सवार हो गया। मौके की तलाश में बैठे अंकित ने आखिरकार मन्नु के पिता और पेशे से किसान ओम पाल को गोलियों से भून अपना बदला पूरा कर लिया। दो दोस्तों की दुश्मनी में पिता की हत्या की इस कहानी के बारे में सुन इलाके के लोग दहशत में हैं। बहरहाल पुलिस ने इस मामले में अंकित समेत दो अन्य लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।(और…CRIME NEWS)

