उत्तराखंड के एक थाने में जब अपने पति का शव मांगने 7 पत्नियां पहुंच गईं तो पुलिस भी चक्कर में पड़ गई। हरिद्वार सिटी पुलिस थाने को समझ नहीं आ रहा है कि मरने वाला शख्स असल में आखिर किसका पति है…? दरअसल ट्रक ड्राइवर के तौर पर काम करने वाले पवन कुमार नाम के एक शख्स ने बीते रविवार (29-09-2019) को जहर खा लिया। पवन कुमार रविदास बस्ती का रहने वाला बताया जा रहा है।
इसके बाद घर में मौजूद उसकी पत्नी ने उसे बेहोशी की हालत में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
40 साल के पवन ने सुसाइड क्यों किया…? अभी पुलिस इस सवाल का जवाब तलाशने में उलझी थी कि तब ही उसके सामने एक बड़ा और अजीबोगरीब सवाल आ खड़ा हुआ। पवन की मौत के बाद 5 महिलाएं उसके डेड बॉडी पर हक जमाने के लिए थाने पहुंच गई।
इन सभी महिलाओं का कहना है कि पवन उनका पति है। इन सभी के अलावा 2 अन्य महिलाओं ने भी पवन के मृत शरीर पर अपना दावा किया है। इन सातों महिलाओं का कहना है कि उन्हें इस बारे में कुछ भी नहीं पता कि पवन की जिंदगी में कोई दूसरी महिला भी है।
पति की लाश पर 7 पत्नियों के दावे ने पुलिस के होश उड़ा दिये। किसी तरह पुलिस ने मृतक का अंतिम संस्कार कराया। लेकिन अभी तक पुलिस यह पता नहीं लगा पाई है कि इन सातों में से पवन की असली पत्नी कौन है..?
शुरुआती जांच में पता चला है कि पवन तंगहाली में जिदंगी गुजार रहा था। पवन का कोई दोस्त नहीं है। उसके खाते में एक भी रुपया नहीं है और वो यहां किराये के मकान में रहता था।
सिटी पुलिस स्टेशन के एसएचओ प्रवीण सिंह कोशियारी ने ‘टाइम्स ऑफ इंडिया’ से बातचीत करते हुए कहा है ‘हम इस बात की जांच कर रहे हैं कि पवन ने आखिर इतना बड़ा कदम क्यों उठाया?
https://www.youtube.com/watch?v=BWath-94vtk
जो महिला पवन को अस्पताल लाई थी उसने उसकी पत्नी का दावा किया है लेकिन पूछताछ में वो यह नहीं बता पाई कि उसके पति ने जहर क्यों खाया?’ बहरहाल मृतक पवन किसका पति था? इस सवाल को लेकर भी पुलिस की तफ्तीश जारी है। (और…CRIME NEWS)
