निर्भय कुमार पांडेय
बदरपुर थाना क्षेत्र में स्थित एक कंपनी हिब्बन ट्रैवल्स पर विदेश भेजने के नाम पर 40-50 बेरोजगारों के साथ ठगी करने का आरोप लगा है। किसी को ठगी का एहसास नहीं हो इसके लिए आरोपियों ने उनका मेडिकल भी भरत नगर स्थित एक स्वास्थ्य केंद्र में करवाया। साथ ही आठ लोगों को कुवैत जाने का टिकट भी मुहैया करा दिया गया था। इन लोगों ने जब इंटरनेट पर देखा तो टिकट सही पाया। पर वे आठ लोग गुरुवार देर रात करीब तीन बजे इंदिरा गांधी अंतरराष्टÑीय (आइजीआइ) हवाई अड्डे पहुंचे तो उन्हें ठगी का पता हुआ।
हवाई अड्डे पर उन्हें जानकारी दी गई कि टिकट बना कर रद्द करवा दिया गया है। इसके बाद पीड़ित बदरपुर स्थित धर्मवीर मार्केट में चल रहे हिब्बन ट्रैवल्स के दफ्तर पहुंचे जहां उन्हें ताला लगा हुआ मिला। काफी देर इंतजार करने के बाद भी जब कोई नहीं आया तो उन्होंने इस संबंध में बदरपुर थाने पहुंच कर शिकायत की, लेकिन घंटों बाद उनकी शिकायत ली गई। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है। ठगी का पता चलने के बाद 40-50 लोग गुरुवार को बदरपुर थाने पहुंचे थे।
बिहार के रोहताश जिला निवासी पीड़ित इरफान खान ने बताया कि उनके एक जानकार ने उन्हें बताया था कि कुवैत जाने के लिए वे हिब्बन ट्रैवल्स से संपर्क कर सकते हैं। इसके बाद वे बदरपुर स्थित मंदिर वाली गली, धर्मवीर मार्केट की दूसरी मंजिल पर चल रहे हिब्बन ट्रैवल्स के दफ्तर पहुंचे जहां उन्हें साहिल खान नाम का एक शख्स मिला। उसने खुद को ट्रैवल एजंसी का निदेशक बताते हुए उन लोगों से कहा कि अगर पासपोर्ट है तो वह उन्हें 40-42 हजार रुपए के खर्च पर कुवैत भेज सकता है, जहां उन्हें कोई नौकरी मिल जाएगी।
साहिल ने कई अनपढ़ लोगों को भी अपने चंगुल में फंसा उनसे 42-42 हजार की रकम वसूल ली। इरफान ने बताया कि उसने वीजा के लिए 20 हजार रुपए बैंक खाते में जमा करवाए थे और फिर टिकट बनवाने के लिए 20 हजार रुपए नकद लिए। पीड़ित मोहम्मद सुहैल ने बताया कि इस गिरोह ने सबसे अधिक उत्तर प्रदेश के गोरखपुर, कुशी नगर और बिहार के रोहताश जिले के निवासियों को निशाना बनाया है। इसके साथ ही चेन्नई, झारखंड के धनबाद और ओड़ीशा के लोगों को भी कुवैत भेजने के नाम पर चूना लगाया है।

