4 साल के मासूम की मौत के बाद उसे चुपचाप दफना दिया गया। सभी को ऐसा लगा कि यह एक प्राकृतिक मौत थी और इसमें कुछ भी नई बात नहीं है। लेकिन जब कब्र खोदकर बच्चे की लाश को बाहर निकाला गया तब सच्चाई कुछ और ही निकली। यह मामला राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली का है। 2-3जून को पुलिस ने बिंदापुर शमशान घाट में एक कब्र की खुदाई करवाई। कब्र के अंदर से 4 साल के एक मासूम की लाश निकली। पुलिस ने जब बच्चे के शव का पोस्टमार्टम कराया तो पता चला कि इस मासूम की हत्या की गई है। दरअसल बच्चे के एक पड़ोसी ने पुलिस के सामने यह शक जताया था कि मासूम की हत्या की गई है जिसके बाद पुलिस ने यह कार्रवाई की।
इस मामले में पुलिस ने हत्या के आरोप में रविकर और मासूम की मां कोमल को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक इन दोनों ने पूछताछ में मुंह खोला और इस हत्याकांड से जुड़े कई राज बेपर्दा हो गए। पता चला कि उत्तम नगर की रहने वाली कोमल की शादी विकास नाम के एक युवक से हुई थी। इस शादी के बाद दोनों को एक बेटा हुआ। लेकिन शादी के कुछ ही बरसों बाद यह दोनों अलग हो गए। मासूम बच्चा कोमल के साथ रहने लगा। इसके बाद कोमल लिव इन में रविकर नाम के एक शख्स के साथ रहने लगी।
रविकर, कोमल के बच्चे को पसंद नहीं करता था और उसे अपने साथ रखने के लिए किसी भी कीमत पर राजी नहीं था। कोमल ने बच्चे को लेकर विकास से भी बातचीत की थी लेकिन विकास भी अपने बच्चे को अपने साथ रखने के लिए राजी नहीं हुआ। 23 मई, 2019 को रविकर किसी बात पर नाराज हुआ और उसने 4 साल के मासूम की पिटाई शुरू कर दी। लेकिन बच्चे को बुरी तरह पीटने के बाद उसने उसका सिर कई बार दीवार पर पटका, फिर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। बच्चे की आवाज बाहर न जाए, इसके लिए उसके मुंह में कपड़ा भी ठूंस दिया।
बच्चे की मौत के बाद रविकर ने उसे शमशान ले जाकर दफना भी दिया। एक गंभीर बात यह भी है कि बच्चे के साथ यह बेरहमी उसके मां के सामने ही की गई और महिला ने अपने पार्टनर को नहीं रोका। जब आसपास के लोगों को यह मासूम कुछ दिनों तक नजर नहीं आया तब उन्होंने इस कपल से बच्चे को लेकर जानकारी मांगी और उन्होंने कहा कि सीढ़ी से गिरने की वजह से मासूम बच्चे की मौत हो गई है। लेकिन पड़ोसियों को कोमल और रविकर को लेकर शक हुआ और उन्होंने थाने में शिकायत दर्ज करा दी। अब इस मामले में आए नए मोड़ के बाद पुलिस आरोपियों पर कानून के मुताबिक कार्रवाई में जुटी हुई है। (और…CRIME NEWS)
