मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले में बिजली के खम्भे पर चढ़कर तार चोरी कर रहे चार बदमाशों की करंट लगने से सोमवार (09 सितंबर) की सुबह मौत हो गई। यह घटना टीकमगढ़ जिला मुख्यालय से लगभग 43 किलोमीटर दूर मोहनगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र के बनारसी इलाके में हुई है। मामले में मोहनगढ़ थाने के इंस्पेक्टर मुकेश सिंघई ने बताया कि ग्रामीणों कि सूचना पर पहुंचे पुलिस दल ने इन चारों के शव घटनास्थल से बरामद कर लिए हैं। वहीं मामले में जानकारी के लिए बिजली कंपनी के अधिकारियों को भी बुलाया।

पुलिस ने मरने वालों की पहचान कीः मामले में मोहनगढ़ थाने के इंस्पेक्टर ने कहा कि मृतकों की पहचान गोकल कुशवाहा, प्रीतम, संजय बरार और राजू कुशवाहा के रूप में की गई है। गोकल बनारसी गांव का निवासी था, जबकि बाकी तीनों निवाड़ी जिले के रहने वाले थे। बता दें कि इन सभी की आयु 25 से 30 वर्ष की थी। पुलिस के अनुसार बनारसी मोहल्ले के खेतों से इन दिनों नए 11 हजार केवी की हाईटेंशन लाइन डाली गई है। इन तारों को देख बदमाशों ने तारों को काटने का प्लान बनाया। रिपोर्ट्स के आधार पर इन तारों को काटते समय बिजली के आ जाने से उन लोगों की मौत हो गई। बता दें कि राज्य में इस तरह के कई मामले पहले भी सामने आ चुके हैं।

National Hindi News, 10 September 2019 LIVE News Updates: देश-दुनिया की खबरों के लिए क्लिक करें

Chandrayaan-2: चंद्रयान से जुड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

अचानक बिजली के आने से हुई मौतः सिंघई ने बताया कि घटना के समय चारों के हाथों में तार लिपटे हुए थे। बताया जा रहा है कि खम्भे से तार चोरी करते वक्त बीच में ही बिजली आने से वे करंट की चपेट में आ गए और उनकी मृत्यु हो गई। उन्होंने यह भी बताया कि इस सिलसिले में मामला दर्ज कर लिया गया है और विस्तृत जांच जारी है।