मध्य प्रदेश पुलिस ने अपने ही डिपार्टमेंट के चार पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है। बीते रविवार (11 अगस्त, 2019) को इन चारों पुलिस वालों पर यह कार्रवाई की गई। इन सभी पर आरोप है कि इन सभी ने मिलकर एक ही परिवार के 5 सदस्यों की जमकर पिटाई की। पुलिस वालों ने परिवार के एक नाबालिग सदस्य को भी पीटा था।

अलीराजपुर जिले के एसपी विपुल श्रीवास्तव ने न्यूजी एजेंसी ANI से बातचीत करते हुए बताया कि जिन चार पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया गया है उसमें नानपुर पुलिस स्टेशन के इंचार्ज भी शामिल हैं। यह भी कहा जा रहा है कि मारपीट की घटना के वक्त चारों पुलिसकर्मी नशे में थे। हालांकि इन्हें सस्पेंड किये जाने के बाद इस पूरे मामले की जांच की जा रही है।

घटना के बारे में जो जानकारी अब तक सामने आ रही है उसके मुताबिक विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि एक ही परिवार के कुछ लोग पिकनिक माने के लिए नानपुर फाट बांध के पास गए हुए थे। यहां पर किसी बात को लेकर परिवार के सदस्यों का किसी व्यक्ति से झगड़ा हो गया।

पीड़ित परिवार वालों का आरोप है कि इसके बाद इन सभी लोगों को पुलिस थाने में लेकर आई और इनकर जमकर पिटाई कर दी गई। इतना ही नहीं पुलिस वालों ने इन्हें अपना पेशाब पीने पर भी मजबूर किया। जिन 5 लोगों की पुलिस वालों ने पिटाई की है उनमें एक नाबालिग भी शामिल है।

[bc_video video_id=”5802410824001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]

इस घटना के प्रकाश में आने के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है। पुलिस ने शुरुआती कार्रवाई करते हुए चार पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है और विभागीय जांच के आदेश भी दिए गए हैं। पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद दोषी पाए जाने पर पुलिसकर्मियों के खिलाफ कानून के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी। (और…CRIME NEWS)