पिता के 30 दोस्तों ने 2 साल तक नाबालिग से रेप किया। हैरानी की बात है कि इस घिनौने काम में नाबालिग के पिता भी शामिल थे और उसके पिता खुद अपने दोस्तों को घर पर लेकर आते थे। जिस वक्त लड़की के साथ हैवानियत शुरू हुई थी उसकी उम्र महज 10 साल थी।
केरल की यह घटना कुछ दिनों पहले उस वक्त उजागर हुई थी जब आठवीं क्लास की इस छात्रा ने काउंसिलिंग के दौरान अपने साथ हुई हैवानियत के बारे में बताया था। उस वक्त पुलिस ने कहा था कि उन्हें आशंका है कि लड़की के साथ उसके पिता ने भी दुष्कर्म किया है।
यह भी खुलासा हुआ था कि लड़की का पिता लोगों को लेकर घर पर आता था छुट्टियों के दिन में भी लड़की के घर में कई लोगों का आना-जाना लगा रहता था।
लड़की की काउंसिलिंग करने वाली एक काउंसलर ने ‘द टाइम्स ऑफ इंडिया’ से बातचीत करते हुए बताया कि 12 साल की ‘इस लड़की को अभी यह अंदाजा नहीं हुआ है कि उसके साथ कितनी ज्यादती हुई है। उसने रोते हुए उनसे कहा कि उसके घर में पैसों की कमी है।
लड़की ने बताया है कि सबसे पहले उसके पिता के एक दोस्त ने उससे रेप किया और उसके घर वालों को पैसे भी दिए। पिता की इस हैवानियत को झेलने वाली लड़की यह नहीं चाहती कि उसके पिता जेल जाए क्योंकि अगर ऐसा हुआ तो उसके घर में आर्थिक संकट आ जाएगा।’
जानकारी के मुताबिक जब बच्ची को उसके घर से शेल्टर होम ले जाया जा रहा था तब उसने लकड़ी के दरवाजे पर चॉक से लिखा था ‘सॉरी अम्मा।’ बच्ची के पड़ोसियों ने बताया कि अक्सर रात में बच्ची के चीखने की आवाज आती थी लेकिन वो इसे पारिवारिक मामला समझते थे इसिलए खामोश थे।
बहरहाल आपको बता दें कि इस मामले में लड़की के पिता समेत 3 लोगों को कुछ ही दिनों पहले गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में पुलिस ने पॉक्सो एक्ट, धारा 354 और 376 के तहत केस दर्ज किया है। इस मामले में पुलिस कई अन्य लोगों की तलाश भी कर रही है।
इधर लड़की की मां ने कहा है कि उन्हें इस मामले में फंसाया जा रहा है। बहरहाल इस मामले में पुलिस की जांच अभी जारी है। लड़की की पहचान गोपनीय रखी गई है और फिलहाल वो शेल्टर होम में सुरक्षित है। (और…CRIME NEWS)