‘मुझे थाने की दूसरी मंजिल पर बने एक कमरे में ले जाया गया। पुलिस वालों ने जबरदस्ती मेरे कपड़े उतारे और फिर पाइप से मुझे पीटने लगे। इसके बाद उनलोगों ने मेरे साथ गलत हकत की।’ दिल्ली यूनिवर्सिटी के 29 साल के एक छात्र ने दिल्ली के आदर्श नगर थाने की पुलिस पर यह गंभीर आरोप लगाए हैं। छात्र के आरोप के बाद केस दर्ज कर लिया गया है और प्राथमिक जांच में यह भी खुलासा हुआ है कि लड़के की पिटाई की गई है।

यह घटना बीते 25 अगस्त की रात की है। कानून (लॉ) की पढ़ाई कर रहे इस छात्र ने थाने में उसे दी गई खौफनाक यातनाओं के बारे में अब खुल कर बताया है। छात्र के मुताबिक इस 25 अगस्त की आधी रात को उसे एक अंजान नंबर से फोन आया और उसके चचेरे भाई ने उसे बताया कि पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है और वो जल्दी से पुलिस स्टेशन आ जाए। लड़के के मुताबिक थाने में पहुंचने के बाद उसे पता चला कि जिस नंबर से उसे फोन किया गया था वो नंबर इसी थाने के एक पुलिस वाले का था।

पीड़ित छात्र ने जो शिकायत थाने में दर्ज कराई है उसमें उसने बताया कि थाने पहुंचने के थोड़ी देर बाद पुलिस उसके भाई को अन्य 3 अपराधियों के साथ जंजीर में जकड़ कर उसके सामने लाई। जब उसने अपने पुलिस वालों से पूछा कि उसके भाई का अपराध क्या है…? तो पुलिस वाले उसे गालियां देने लगे उसने जब पुलिस की इस गंदी भाषा का विरोध किया तो एक पुलिस वाले ने उसे थप्पड़ भी जड़ दिया।

छात्र के मुताबिक इसके बाद उसे एक कमरे में ले जाकर नंगा कर उसकी पिटाई की गई और फिर पुलिस वालों ने उसके साथ गंदी हरकत भी की। पीड़ित ने थाने के एसएचओ पर आरोप लगाया कि उन्होंने उसकी जूतों से भी पिटाई की तथा उसे झूठे मुकदमों में फंसाने की धमकी दी। बीते रविवार (01 सितम्बर, 2019) को पीड़ित छात्र ने अपनी शिकायत दर्ज कराई है।

‘द टाइम्स ऑफ इंडिया’ की रिपोर्ट के मुताबिक डीसीपी (नॉर्थ वेस्ट) विजयंत आर्या ने बताया कि इस मामले में भारतीय दंड संहिता की धारा तथा एससी/एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। इस मामले की जांच एसीपी रैंक के अधिकारी कर रहे हैं।

इधर आदर्श नगर थाने की पुलिस का दावा है कि पीड़ित छात्र के भाई को रंगदारी मांगने के एक मामले में पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया था। लेकिन पीड़ित छात्र ने पुलिस के इस दावे पर यह कहते हुए सवाल उठाया है कि जिस  रंगदारी मांगने के जिस समय का जिक्र पुलिस ने अपनी शिकायत में की है उस वक्त तो वो थाने में ही मौजूद थे।

छात्र का कहना है कि अगर थाने के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज की जांच की जाए तो यह बात साबित भी हो जाएगी। बहरहाल अब इस मामले में पुलिसिया तफ्तीश शुरू हो गई है। आलाधिकारियों का कहना है कि जांच के बाद जो भी दोषी पाए जाएंगे उनके खिलाफ कानून के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी। (और…CRIME NEWS)