उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में 26 साल की एक महिला ने अपने पिता को कुल्हाड़ी से काट दिया। जानकारी के मुताबिक इस महिला के पिता ने बीते सोमवार (17 जून, 2019) को उसके साथ दुष्कर्म करने की कोशिश की जिसके बाद इस महिला ने अपने पिता की हत्या कर दी। आरोपी महिला शादीशुदा बताई जा रही है और इस मामले में पुलिस ने मंगलवार की सुबह उसे गिरफ्तार भी कर लिया है। बताया जा रहा है कि 51 साल के इस युवक की बेटी अपने पिता के घर एक कार्यक्रम में शामिल होने आई थी। कार्यक्रम खत्म होने के बाद यह महिला रात के वक्त यहीं रुक गई और एक कमरे में जाकर सो गई। कुछ देर बाद आरोपी युवक महिला के कमरे में घुसा और उसने उसे दबोच लिया। युवक की इस हरकत से महिला हतप्रभ रह गई। किसी तरह महिला ने खुद को अपने पिता से अलग किया।

पिता की हरकत से हैरान इस महिला ने अपना बचाव करते हुए एक कुल्हाड़ी उठा लिया और फिर अपने पिता पर उसने कुल्हाड़ी से कई वार किए। जिससे उसकी मौत हो गई। जब घर के बाकी सदस्य घर पहुंचें तब इस मंजर को देख कर वो सन्ना रह गए। घरवालों को इस महिला ने इस पूरी वारदात के बारे में जानकारी दी। स्थानीय लोगों के मुताबिक घटना के दिन दोनों घर में अकेले थे और कार्यक्रम के बाद सभी लोग वहां से चले गए थे।

इधर बैडकोट पुलिस स्टेशन के स्टेशन हाउस ऑफिसर डीएस कोहली ने युवक की मौत की पुष्टि कर दी है। हालांकि इस हत्या के पीछे की असली वजह को लेकर पुलिस अभी कुछ भी कहने से बच रही है। ‘हिन्दुस्तान टाइम्स’ में छपी खबर के मुताबिक डीएस कोहली ने कहा कि ‘हमे इस घटना की सूचना मिली थी जिसके बाद हम यहां पहुंचे। हमें इस मौत की असली वजह के बारे में पुख्ता तौर से नहीं मालूम…लेकिन हमे सूचना है कि दोनों के बीच बहस हुई थी…जिसकी वजह से उसपर कई बार हमला किया गया। इस मामले में इलाके की पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। (और…CRIME NEWS)