दिल्ली में चाकू अब अपराधियों का पसंदीदा हथियार बन गया क्योंकि पुलिस ने दूसरे राज्यों से आने वाले अवैध बंदूकों की तस्करी पर काफी हद तक लगाम लगा दिया है। लेकिन अब दिल्ली पुलिस के लिए अपराधियों के पास मौजूद हथियार, चाकू भी चुनौती बनता जा रहा है। आए दिन यहां सड़कों पर चाकू से गोद कर मार दिए जाने का मामले सामने आ रहे हैं। अब दिल्ली के जेजे कैंप तिगड़ी में भी अपराधियों ने एक शख्स को चाकू से गोद डाला। चेहरे, गर्दन और सीने पर चाकू से वार करने के बाद बदमाशों ने उसे गोली भी मार दी। बताया जा रहा है कि चाकू से गोदे जाने की वजह से युवक का दिल पंक्चर हो गया था।
जानकारी के मुताबिक मृतक का नाम रोहित है। 24 साल के रोहित पर पहले से ही मारपीट के 2 मामले दर्ज थे। बीते बुधवार (29 अगस्त, 2019) को रोहित का अपने घर जाने के दौरान रास्ते में आकाश नाम के एक युवक के साथ किसी मामूली सी बात को लेकर कहासुनी हो गई।
उस वक्त तो आकाश वहां से चला गया। लेकिन बुधवार की ही रात रोहित जब दोबारा अपने घर की तरफ आ रहा था तब आकाश, उसके भाई अन्नू और एक अन्य युवक कपिल ने रोहित को उसके घर से कुछ ही दूर पर पकड़ लिया।
रात करीब साढ़े दस बजे रोहित के साथ इन सभी का झगड़ा फिर से शुरू हो गया। इसके बाद इन तीनों ने मिलकर रोहित को 8 बार चाकू से गोद डाला। चाकू से ताबड़तोड़ हमला किये जाने की वजह से रोहित खून से लथपथ होकर वहीं गिर गया।
लेकिन बदमाशों को लगा कि अभी रोहित जिंदा है लिहाजा उन्होंने जाते-जाते उसे एक गोली भी मार दी। रात को इस वारदात की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने रोहित को मृत घोषित कर दिया।
https://www.youtube.com/watch?v=fh4XGQWds9g
अब इस मामले में आकाश उसके भाई और कपिल के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। पुलिस का कहना है कि तीनों फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है और जल्दी ही उन्हें दबोच कर उनपर कानून के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी। (और…CRIME NEWS)
