अरुणाचल प्रदेश में नाबालिग लड़की का रेप करने के आरोप में दो व्यक्तियों को गुस्साई जनता ने पूरे शहर में नंगा करके घुमाया। इतना ही नहीं दोनों आरोपियों की पिटाई भी की गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक रविवार को राज्य के अपर सियांग जिले के हेडक्वार्टर यिंगकियोंग के लोगों ने नाबालिग लड़की का रेप करने के आरोप में दो लोगों को पकड़ा और उन्हें नंगा किया, फिर पूरे शहर में घुमाया। हालांकि बाद में दोनों आरोपियों को पुलिस के हवाले कर दिया गया। वहीं पुलिस ने अब इस मामले को अपने हाथ में ले लिया है और जांच शुरू कर दी गई है।
पीड़िता का मेडिकल टेस्ट कराया जा चुका है। बताया जा रहा है कि चार लोगों ने नाबालिग लड़की से गैंगरेप किया था। फिलहाल दो आरोपियों को जनता ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है तो वहीं दो की तलाश की जा रही है। पीड़िता ने अपने बयान में चार आरोपियों के शामिल होने की बात कही है।
Arunachal Pradesh: Rape accused shamed, paraded naked on the streets, 4 men accused of gangrape of a minor, 2 rape accused still at large, TIMES NOW’s Arindam shares more details pic.twitter.com/8uAqs0LFbX
— TIMES NOW (@TimesNow) March 27, 2018
बता दें कि अरुणाचल प्रदेश में यह पहला मामला नहीं है जहां लोगों ने कानून अपने हाथ में लेते हुए रेप के आरोपियों को सजा दी है। इससे पहले भी इस तरह की एक अन्य घटना राज्य के तेजू कस्बे में हो चुकी है। यहां फरवरी में मासूम बच्ची से रेप और हत्या के दो आरोपियों को गुस्साई भीड़ ने पीट-पीटकर मार डाला और शव को मार्केट में फेंक दिया था। सबसे ज्यादा हैरान कर देने वाली बात तो यह थी कि गुस्साए लोग आरोपी जगदीश लोहार और संजय सोबोर को पुलिस थाने के अंदर से खींचकर लाए थे।
रिपोर्ट्स के मुताबिक गुस्साई भीड़ ने पहले थाने को अपने कब्जे में लिया और फिर अपराधियों को हवालात से बाहर निकालकर जमकर पिटाई की। लोग दोनों आरोपियों को पीटते-पीटते सड़कों पर लेकर चले गए, जहां उन्हें इस कदर पीटा गया कि दोनों की मौत हो गई। भड़की भीड़ ने दोनों आरोपियों के शव को आग के हवाले करने का भी प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने उन्हें ऐसा करने से रोक दिया।
