हरियाणा की 2 युवतियों से 5 अलग-अलग जगहों पर गैंगरेप करने की भयानक वारदात सामने आई है। जानकारी के मुताबिक दोनों लड़कियों ने हाल ही में थाने में जाकर अपनी शिकायत दर्ज कराई है और गंभीर बात यह भी है कि आरोपों के घेरे में 2 पुलिसकर्मी भी हैं। जानकारी के मुताबिक कुछ दिनों पहले इनमें से एक युवती अपनी बुआ के लिए दवा लाने घर से निकली थी।

उसने पड़ोस में रहने वाली एक और युवती को अपने साथ ले लिया…लेकिन दवा दुकान पर पहुंचने से पहले इन दोनों के पड़ोस में रहने वाले एक युवक ने इन्हें सस्ती दवा दिलाने का वादा किया और इन्हें अपने साथ ले गया। यह युवक इन दोनों लड़कियों को अपने साथ अपने दफ्तर में ले गया और यहां कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिला इन्हें पीने के लिए दिया। इसके बाद इस शख्स और उसके एक और दोस्त ने इनके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया।

पीड़िताओं के मुताबिक बदमाशों ने इन दोनों को एक ट्रेन में बैठाया और अपने किसी जानकार को फोन कर उससे कहा कि इन दोनों को गोहाना रेलवे स्टेशन पर वो अपने साथ ले जाए। गोहाना में इन लड़कियों को कुछ लोगों ने ट्रेन से उतारा और फिर उन्हें शराब पीलाकर उनके साथ गैंगरेप किया।

दोनों पीड़िता किसी तरह पानीपत रेलवे स्टेशन पहुंचीं और दोनों ने आरपीएफ (RPF) के जवानों को आपबीती बताई। युवतियों का आरोप है कि उनकी मदद करने के बहाने आरपीएफ के 2 जवानों ने उन्हें नशीला चाय पिलाया और फिर इन दोनों ने भी उनके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया।

इसके बाद इन दोनों युवतियों को अमृतसर जाने वाली एक ट्रेन में बैठा दिया गया। लेकिन ट्रेन में कुछ युवक इन दोनों को लेकर हिमाचल प्रदेश चले गए। यहां भी इन दोनों युवतियों के साथ 2 दिन तक सामूहिक बलात्कार किया गया। यहां किसी तरह मौका पाकर इन दोनों ने अपने परिजनों को फोन किया। जिसके बाद परिजनों ने पुलिस से संपर्क कर दोनों लड़कियों को बरामद कर लिया। लड़कियों की मेडिकल जांच कराई गई है।

पुलिस ने इन लड़कियों के आरोपों को गंभीरता से लिया है। अब पुलिस इनके आरोपों की सत्यता की जांच में जुटी है। अगर इन दोनों लड़कियों के आरोप सही पाए जाते हैं तो दोषियों पर कानून के मुताबिक कार्रवाई होगी। (और…CRIME NEWS)