17 साल की एक उभरती अदाकारा ने फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता सह निर्देशक पर गंभीर इल्जाम लगाए हैं। अदाकारी को अपना पैशन बनाने वाली इस नई एक्ट्रेस ने कहा है कि उन्हें जबरदस्ती बिकनी पहनने पर मजबूर किया गया और फिर उनके साथ छेड़खानी की गई। फिल्म इंडस्ट्री में लड़कियों के साथ होने वाले बुरे बर्ताव को लेकर कई मशहूर अभिनेत्रियों ने अब तक बेबाकी से अपनी राय रखी है और अब चकाचौंध भरी इस दुनिया की सच्चाई एक बार फिर सबके सामने उजागर हो गई है।

मराठी फिल्मों के जाने माने निर्देशक और अभिनेता मंदार संजय कुलकर्णी पर आरोप लगाने वाली इस लड़की ने अपनी कहानी बयां करते हुए बताया है कि वो एक्टिंग में अपना करियर बनाने के लिए हाथ-पांव मार रही थी। इस बीच एक वर्कशॉप में उसकी मुलाकात कुलकर्णी से हुई। इसके बाद कुलकर्णी ने उसे एक प्ले में रोल दिलाया। इस प्ले को कुलकर्णी ही डायरेक्ट कर रहे थे। लड़की ने कहा है कि निर्देशक ने उन्हें प्ले के लिए फोटोशूट कराने को कहा।

लड़की के मुताबिक ‘इसी साल 16 अगस्त को मैं निर्देशक कुलकर्णी के ऑफिस में गई…यहां मुझे पांच तरह के आउटफिट पहनने के लिए दिए गए। इनमें से एक बिकनी भी थी। मैंने यह पहनने से इनकार कर दिया और कहा कि मैं इसमें सहज नहीं हूं…मुझे इसे पहनने से पहले अपने माता-पिता से बात करनी होगी।

उन्होंने (कुलकर्णी) मुझसे कहा कि तुम्हें अपने परिजनों से इजाजत लेने की कोई जरुरत नहीं है…तुम आगे बढ़ रही हो…उन्होंने मुझे कुछ महिलाओं की तस्वीरें भी दिखाई और फिर मुझे शूट करने लगे। मैं वहां से भाग गई और कपड़े बदलने चली गई…लेकिन वो जबरदस्ती कमरे में आ गए और मेरे शरीर का नाप लेने लगे…मैं वहां से चिल्ला कर भाग गई।’

इस हादसे के बाद यह उभरती एक्ट्रेस मानसिक अवसाद में चली गई थीं। घटना के एक महीने बाद इस लड़की ने हाल ही में अपनी मां के सामने यह पूरी दास्तान बयां की। इसके बाद पीड़ित परिवार ने वकील की मदद से 34 साल के निर्देशक मंदार संजय कुलकर्णी के खिलाफ केस दर्ज कराया। पुलिस ने इस मामले में भारतीय दंड संहिता की धारा पॉक्सो एक्ट समेत अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज किया है।

पुलिस ने इस मामले की जानकारी देते हुए कहा कि लड़की मानसिक रूप से काफी तनाव में थी। उसने बीते 22 अगस्त को अपनी मां के सामने अपनी कहानी बयां की और फिर 23 अगस्त को इस मामले में केस दर्ज किया गया है। अब पुलिस इस मामले में कानून के मुताबिक कार्रवाई कर रही है। (और…CRIME NEWS)