यूपी के प्रतापगढ़ जिले से एक शर्मसार करने वाली खबर सामने आई है। यहां एक एक थानाक्षेत्र की कथित रेप पीड़िता किशोरी की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई। पुलिस ने इस घटना की जानकारी दी। अपर पुलिस अधीक्षक ने शुक्रवार को बताया कि छह अक्टूबर को 16 साल की इस किशोरी को बंधक बनाकर उसके साथ दुष्कर्म किया गया था।
अधिकारी के अनुसार, पीड़िता के हाथ-पैर बंधे हुए थे। उसकी हालत बेहद खराब थी। आरोपी ने हाथ और मुंह बांध कर किशोरी को गंभीर घायल अवस्था में बाजरे के खेत में छोड़ दिया था, जिसका प्रयागराज के अस्पताल में चल रहा था ।
अपर पुलिस अधीक्षक के अनुसार बृहस्पतिवार देर रात उसकी मौत हो गई। पुलिस ने किशोरी की मां की तहरीर पर गांव के अनिल गुप्ता के विरुद्ध गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया था और कमोरा जंगल के निकट मुठभेड़ के दौरान उसे गिरफ्तार कर लिया था।
अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस संबंध में दर्ज मामले में हत्या की धारा बढ़ा दी गई है। आगे की कार्रवाई की जा रही है। गांव में अभी स्थित सामान्य है। उन्होंने आगे बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया।