‘ट्रेनिंग के दौरान वो मुझे जबरदस्ती kiss करने लगे और गलत तरह से छून लगे…’ 34 साल के कबड्डी कोच पर नाबालिग छात्रा के गंभीर आरोपों के बाद हड़कंप मच गया है। पुलिस ने उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से 34 साल के कबड्डी कोच को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किये गये कोच का नाम विजय चौधरी है। पुलिस के मुताबिक विजय चौधरी को कवि नगर स्थित स्पोर्ट्स एकाडेमी के बाहर से गिरफ्तार किया गया है।
एक निजी स्कूल में पढ़ने वाली 16 साल की इस छात्रा ने आऱोप लगाया है कि वो इस एकाडेमी में विजय चौधरी से ट्रेनिंग लेने जाती थी लेकिन अभ्यास के दौरान कोच ने उसे पकड़ लिया और उसके साथ गलत हरकत करने लगे। कोच के इस शर्मनाक व्यवहार से लड़की सहम गई। किसी तरह कोच की पकड़ से खुद को आजाद करा यह लड़की सीधे अपने घर पहुंची और उसने अपने परिजनों को आपबीती सुनाई।
नाबालिग की बात सुन उसके घरवालों के होश उड़ गए। यहां बता दें कि इस लड़की ने स्कूल की तरफ से जिला स्तर पर कई मुकाबलों में हिस्सा लिया है। लड़की ने यह भी आरोप लगाया है कि पिछले 2 महीने से उसके कोच अभ्यास के दौरान किसी बहाने उसे गलत तरीके से छूते थे। इतना ही नहीं एकाडेमी के रजिस्टर से विजय चौधरी ने लड़की का फोन नंबर लिया था और वो उसे लगातार गंदे मैसेज भी करता था।
लड़की ने पुलिस को बताया कि बीते सोमवार (19 अगस्त, 2019) को उसके कोच ने उसके साथ यह शर्मनाक हरकत की लेकिन उसके बाद भी उसने उसे कई गंदे मैसेज भेजे और उसे रेस्टुरेंट में मिलने के लिए बुलाया। पीड़िता का कहना है कि उसके कोच ने इस मामले को रफा-दफा करने के लिए पैसे भी ऑफर किये थे लेकिन उसने यह ऑफर ठुकरा दिया।
[bc_video video_id=”5802410845001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]
बहरहाल अब इस मामले में पीड़िता के परिजनों की तरफ से मिली शिकायत के बाद पुलिस ने कोच विजय चौधरी के खिलाफ धारा 354 और पॉक्सो एक्ट समेत कई अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद आरोपी पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। (और…CRIME NEWS)
