16 साल के इस नाबालिग ने अपनी 17 साल की गर्लफ्रेंड की हत्या कर दी। दरअसल यह लड़का अपनी गर्लफ्रेंड का गर्भपात कराना चाहता था लेकिन लड़की ने इसके लिए मना कर दिया। इसी बात से नाराज होकर नाबालिग प्रेमी ने अपनी प्रेमिका की हत्या कर दी। बीते बुधवार को अदालत ने इस नाबालिग लड़के को उसकी प्रेमिका की हत्या करने का दोषी पाया है। जल्दी ही उसे इस मामले में सजा का ऐलान भी कर दिया जाएगा।
अदालत में इस मामले से संबंधित दस्तावेज में कहा गया है कि यह नाबालिग लड़का अपराध के एक हफ्ते पहले से ही अपनी गर्लफ्रेंड और उसके अजन्मे बच्चे की हत्या करने की योजना बना रहा था। लेकिन उसने किसी को भी इस बारे में नहीं बताया था।
‘Fox’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक इस लड़के ने अपनी प्रेमिका के सीने में कई खंजर भोंका और फिर उसे एक थैले में भर दिया और उसे कूड़ेदान में फेंक दिया। इसने लड़की के मोबाइल और हत्या में इस्तेमाल खंजर को नदी में फेंक दिया। आरोपी लड़के की आंटी ने ‘Thedailybeast.com’ से बातचीत करते हुए कहा कि ‘यह वो नहीं है…
यह उसका व्यवहार नहीं हो सकता…परिवार का कोई भी सदस्य उसके इस रिलेशनशिप के बारे में नहीं जानता था…किसी को अंदाज नहीं था कि वो एक बच्चे का पिता बनने वाला था…हमारा परिवार काफी खुशहाल था…हम चर्च जाते थे..हम सभी भगवान से डरते थे…हम किसी के साथ बुरा नहीं चाहते थे और हम लोगों ने किसी का बुरा नहीं किया था।’
Indiana के Mishwaka के इस मामले में बताया जा रहा है कि लड़की को अंतिम बार उस वक्त देखा गया था जब उसने अपनी बायोलॉजिकल मां से कहा था कि वो घर के पीछे इस लड़के से मिलने जा रही है। इसके बाद यह लड़की कभी वापस घर नहीं आई।
https://www.youtube.com/watch?v=TS8PtlSXt50&t=5s
इस मामले में नाबालिग लड़के ने अपना जुर्म भी जांचकर्ताओं के सामने कबूल किया था। उसने Detective, Gery Mullins से कहा कि प्रेग्नेंट होने के बाद उसने यह बात उसे काफी देर से बताई थी…समय बीत जाने की वजह से उसका अबॉर्शन नहीं हो सकता था…मुझे कुछ ना कुछ करना था…मैंने उसकी जिंदगी ले ली।’ लड़के ने जांचकर्ताओं को बताया कि उसने हत्या में चाकू का इस्तेमाल इसलिए किया क्योंकि उसे लगा कि चाकू से उसकी प्रेमिका जल्दी ही मर जाएगी। (और…CRIME NEWS)
