21 साल की इस युवती का आऱोप है कि 15 साल के नाबालिग लड़के ने शादी का झांसा देकर उसके साथ रेप किया। इस मामले में नाबालिग लड़के खिलाफ युवती ने थाने में जाकर अपनी शिकायत दर्ज कराई है। चंडीगढ़ के एक थाने में बीते बुधवार (30-10-2019) को युवती ने नाबालिग लड़के के खिलाफ जो केस दर्ज कराया है उसमें पीड़िता ने कहा है कि नाबालिग लड़के ने शादी का वादा कर उसके साथ मुंबई के एक होटल में रेप किया। बताया जा रहा है कि यह दोनों एक साथ भागकर मुंबई आए थे। थाने में दर्ज शिकायत के मुताबिक नाबालिग लड़के ने युवती के साथ मुंबई के अलावा बिहार में भी शारीरिक संबंध बनाया और फिर शादी से इनकार कर दिया।
पुलिस ने इस मामले में नाबालिग लड़के के खिलाफ धारा 376 (1) और 376 (2) के तहत केस दर्ज किया है। इस मामले की जांच कर रहे एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह उन दुर्लभतम (Rare of the rarest) मामलों में से एक है जिसमें एक बालिग युवती ने नाबालिग लड़के पर शादी का झांसा देकर रेप करने का आरोप लगाया है।
बहरहाल इस मामले में पुलिस ने पुलिस ने नाबालिग को पकड़ लिया है उसे बाल गृह में भेजा गया है। आपको बता दें कि Protection of Children from Sexual Offences (POCSO) Act, 2012, के तहत 18 साल से कम उम्र के बच्चों के साथ यौन उत्पीड़न करने वालों को कठोर सजा देने का प्रावधान है। लेकिन इस मामले में लड़का नाबालिग है और लड़की बालिग।
https://www.youtube.com/watch?v=FQz9xeYpJmo
चूकि लड़की ने नाबालिग लड़के पर शादी के लिए बहला कर रेप करने का आरोप लगाया है लिहाजा ऐसे मामलों में कानून सम्मवत कार्रवाई को लेकर काफी पेचिदगियां हैं। इस मामले में पुलिस जुवेनाइल जस्टिस एक्ट के तहत कार्रवाई कर रही है। यह मामला Juvenile Justice Board और Child Welfare Committee के लेवल से डील किया जाएगा। (और…CRIME NEWS)

