15 साल की यह नाबालिग दरिंदों के दिए हुए जख्म को बर्दाश्त नहीं कर सकी और आखिरकार उसने अपनी जीवन लीला ही समाप्त कर ली। तेलंगाना में बदमाशों की करतूत ने एक लड़की की जिंदगी लील ली। न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक इस बेहद ही संवेदनशील मामले पर यहां के सर्किल ऑफिसर ने बताया कि शनिवार को इस लड़की के साथ गैंगरेप किया गया था। अगले दिन यानी रविवार (11 अगस्त, 2019) को इस बच्ची ने अपने घर में फांसी के फंदे से झूल कर जान दे दी।

इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को पकड़ा है। इनमें से एक आरोपी नाबालिग बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक नौंवी कक्षा में पढ़ने वाली इस छात्रा को यह दोनों अपने साथ बाइक पर घुमाने के बहाने ले गए थे। बाइक पर बैठाने के बाद यह दोनों छात्रा को एक सुनसान जगह पर लेकर गए।

इसके बाद इन दोनों ने मिलकर लड़की के साथ गैंगरेप किया। बाद में यह दोनों लड़की को बाइक पर बैठाकर उसे बेसुध हालत में उसके घर के पास छोड़कर फरार हो गए। होश में आने के बाद लड़की ने अपने साथ हुई यौन शोषण की पूरी घटना के बारे में अपनी दादी को बताया। बच्ची अपनी दादी के साथ ही रहती थी। नाबालिग की बात सुनकर उसकी दादी काफी परेशान हो गईं।

इस संगाीन वारदात ने नाबालिग लड़की के दिमाग पर भी बुरा असर डाला था। होश में आने के बाद से ही वो सदमे में थी और एकांत में रहने लगी थी। शारीरीक प्रताड़ना और मानसिक तनाव की वजह से लड़की ने रविवार को सुसाइड जैसा आत्मघाती कदम उठा लिया।

[bc_video video_id=”5812626422001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]

इधर इस मामले में दोनों आरोपियों को पकड़े जाने के बाद पुलिस ने आईपीसी की कुछ धाराओं के अलावा पॉक्सो एक्ट के तहत भी केस दर्ज किया है। अब आगे पुलिस दोनों पर कानूनी कार्रवाई करने में जुटी हुई है। इस घटना के बाद से बच्ची के परिजन काफी दुखी हैं। (और…CRIME NEWS)