छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में पुलिस और नक्सलियों के बीच जमकर मुठभेड़ हुई है। इस मुठभेड़ में 14 पुलिस वाले घायल हो गए हैं। मुठभेड़ के बाद से 13 जवान लापता भी बताए जा रहे हैं। विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह मुठभेड़ सुकमा जिले के चिंतागुफा इलाके के कोरजगुडा पहाड़ों के पास स्थित जंगलों में हुई है। यह मुठभेड़ शनिवार की देर रात 2.30 बजे के करीब हुई। बताया जा रहा है कि इस इलाके में सुरक्षा बलों ने एंटी-नक्सल ऑपरेशन चलाया था उसी वक्त अचानक इन घने जंगलों में नक्सलियों के साथ इनकी मुठभेड़ शुरू हो गई।
इस नक्सल नाशक ऑपरेशन को District Reserve Guard (DRG), Special Task Force और CoBRA (Commando Battalion for Resolute Action) ने मिलकर चलाया था। सुरक्षा बलों को गुप्त सूचना मिली थी कि एल्मागुंडा के इलाके में नक्सली जमा हैं जिसके बाद इस ऑपरेशन को अंजाम दिया गया है। यहां बता दें कि एल्मागुंडा राजधानी रायपुर से करीब 450 किलोमीटर दूर स्थित है। इस इलाके में जवानों के पहुंचते ही नक्सलियों ने उनपर फायरिंग शुरू कर दी। जिसके बाद पुलिस के जवानों ने मोर्चा संभाला।
‘NDTV’ ने ग्राउंड रिपोर्ट के आधार पर बताया है कि इस मुठभेड़ में 4-5 नक्सलियों के मारे जाने और इतने ही नक्सलियों के घायल होने की भी खबर है। इधर इस मुठभेड़ के बाद अधिकारियों ने एक बयान जारी कर कहा है कि एनकाउंटर में घायल 14 जवानों को एयरलिफ्ट कर रायपुर ले जाया गया है जहां उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल जवानों में से 2 की हालत गंभीर बताई जा रही है।
इस मुठभेड़ में अभी किसी भी जवान के मारे जाने की सूचना नहीं है। हालांकि मुठभेड़ के बाद 13 जवानों से संपर्क नहीं किया जा सका है। अभी करीब 150 जवान इन जंगलों में अभियान चला रहे हैं साथ ही साथ लापता जवानों को भी तलाशने या उनसे संपर्क करने की कोशिश की जा रही है।
