मैच के बाद कोहली ने कहा कि सनराइजर्स की जीत में अहम रोल उनकी गेंदबाजी ने निभाया। कोहली ने कहा कि सनराइजर्स का गेंदबाजी आक्रमण बहुत मजबूत है।

कोहली ने इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 973 रन बनाए। कोहली ने कहा वह अपनी फॉर्म से तो खुश हैं लेकिन मैच के नतीजे से निराश हैं। कोहली ने कहा कि जब वह और एबी डिविलियर्स बल्लेबाजी कर रहे थे तो उन्हें उम्मीद थी कि उनकी टीम मैच जीत सकती है लेकिन दोनों के जल्दी-जल्दी आउट होने से उनकी टीम लक्ष्य का पीछा करने से चूक गई।

Read more: IPL-9 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विराट कोहली को ओरेंज और भुवनेश्वर कुमार को मिली पर्पल कैप

कोहली इस सीरीज में 1000 रन बनाने से चूक गए। उन्होंने कहा कि वह इस टूर्नामेंट में चार शतक लगाकर खुश हैं। उन्होंने कहा कि वह इतने रन इसलिए बना पाए क्योंकि वह ओपनिंग करते हैं। अगर वह तीसरे या चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते तो शायद इतने रन नहीं बना पाते।