सचिन तेंदुलकर के बेटे का वेस्ट जोन U-16 में सिलेक्शन को लेकर सोशल मीडिया पर लोग अपना गुस्सा जता रहा है। यह गुस्सा इसलिए है क्योंकि अर्जुन का सिलेक्शन होने की वजह से एक पारी में एक हजार रन बनाकर छा जाने वाले प्रणव धनवाडे का सिलेक्शन नहीं हुआ। यह टूर्नामेंट 24 मई को शुरू हुआ था और 6 जून तक चलेगा।

प्रणव की जगह अर्जुन के सिलेक्शन को लेकर लोगों के मन में कई सवाल हैं जिनका जवाब दिया जाना बाकी है। फिलहाल इस मामले पर सचिन, अर्जुन या फिर प्रणव की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

15 साल के प्रणव ने इसी साल आर्य गुरुकुल स्कूल के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए 1009 रन बनाए थे, वह भी सिर्फ 327 बॉल पर। अपनी पारी में उन्होंने 59 छक्के और 129 चौके मारे थे। प्रणव के पापा ऑटो रिक्शा ड्राइवर हैं। प्रणव की इस पारी को देशभर के लोगों के साथ-साथ सचिन ने भी सराहा था।

Read also: सचिन के अलावा ये क्रिकेटर्स भी फिल्‍मों में कर चुके हैं काम

हालांकि, सोशल मीडिया पर ही सचिन के बेटे के सिलेक्शन को लेकर सफाई भी दी जा रही है। इसमें कहा जा रहा है कि प्रणव ने 10 साल के बच्चों के साथ छोटे से मैदान में इतने रन मारे थे। वहीं सचिन के बेटे ने U-16 के मैच में शतक जमाने के साथ-साथ 6 विकेट भी लिए थे।

फेसबुक पर ऐसी-ऐसी प्रतिक्रिया आ रही हैं-

Mumbai U-16, Mumbai U-16 Team, Pranav Dhanawade