जोमैटो के शेयर की कीमत में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। सोमवार को शेयर की कीमत में 7% से अधिक की वृद्धि हुई। ज़ोमैटो के शेयर की कीमत 7.77% तक बढ़ गई और यह BSE पर पिछले एक साल के ऑल टाइम हाई ₹102.85 प्रति शेयर पर पहुंच गई।
कंपनी को हुआ 2 करोड़ का लाभ
आंकड़ों से पता चलता है कि फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो ने 2023 की अप्रैल-जून तिमाही के लिए ₹2 करोड़ का शुद्ध लाभ दर्ज किया। जबकि पिछले साल की इसी तिमाही में ₹186 करोड़ का घाटा हुआ था। जनवरी-मार्च 2023 तिमाही में इसने ₹189 करोड़ का घाटा दर्ज किया था। चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में परिचालन से राजस्व ₹2,416 करोड़ था, जबकि एक साल पहले की अवधि में यह ₹1,414 करोड़ था।
सीईओ ने लिखा पत्र
एक साल पहले इसी तिमाही में कुल खर्च ₹1,768 करोड़ की तुलना में ₹2,612 करोड़ अधिक था। शेयरधारकों को लिखे एक पत्र में ज़ोमैटो के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) दीपिंदर गोयल ने कहा कि कंपनी अपने व्यवसाय को लेस कॉम्प्लेक्स बनाने के लिए कड़ी मेहनत कर रही है और अपने व्यवसायों में सही लोगों को सही स्थानों पर रख रही है।
आज से ठीक 6 महीने पहले जोमैटो का शेयर 50 रुपये से भी नीचे था, जो अब बढ़कर 100 रुपये तक पहुंच चुका है। इसका मतलब यह हुआ कि 6 महीने में निवेशकों का पैसा डबल हो गया है।
वहीं शेयर में बढ़ोतरी से गदगद जोमैटो के सीएफओ अक्षत गोयल ने कहा कि हमें उम्मीद है कि हमारा बिजनेस आने वाले समय में भी लाभदायक बना रहेगा और हम अपने एडजस्टेड रेवेन्यू में 40 फीसदी से ज्यादा की सालाना ग्रोथ जारी रखेंगे।
अब जोमैटो पर फूड ऑर्डर करना महंगा पड़ेगा
वहीं अब जोमैटो पर फूड ऑर्डर करना महंगा पड़ेगा। जोमैटो अब हर एक ऑर्डर पर 2 रुपये का चार्ज वसूल करेगी। हालांकि ऑर्डर की वैल्यू से उसपर कोई असर नहीं पड़ेगा। इतना ही नहीं Zomato Gold प्रोग्राम का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स को भी यह चार्ज देना पड़ेगा।