टेस्‍ला कंपनी के सीईओ और दुनिया के सबसे अमीर व्‍यक्ति एलन मस्‍क ने निवेशकों के वेल्‍थ को बढ़ाने और निवेश से संबंधित सुझाव दिए हैं। उन्‍होंने बताया कि कब शेयर की खरीद करनी चाहिए और कब इसकी बिक्री की जानी चाहिए। अगर आप भी शेयर मार्केट में निवेश करने का प्‍लान कर रहे हैं या करते हैं तो आपको यह सलाह एक बार जरूर जान लेनी चाहिए।

मस्‍क ने सलाह देते हुए कहा कि निवेशकों को उन कंपनियों के स्‍टॉक खरीदने चाहिए, जिन्‍हें वे खुद बनाती हैं और आप उसमें विश्वास करते हैं। साथ ही उन्‍होंने कहा कि लोगों को अपने स्‍टॉक को तभी बेचना चाहिए, जब उन्‍हें लगता है कि उत्‍पाद और सेवाओं की स्थिति खराब है। लेकिन छोटे-मोटे चढ़ाव और उतार आते हैं तो उससे घबराना नहीं चाहिए।

उत्‍पादों के बदतर होने पर ही स्‍टॉक को बेचना चाहिए। एलन मस्‍क ने यह सलाह एक ट्विटर पोस्‍ट के जरिए दी है। उन्‍होंने कहा कि यह लंबी अवधि में आपकी अच्छी मदद कर सकता है।

मस्‍क की कितनी संपत्ति
2022 फोर्ब्स की रीयल-टाइम अरबपतियों की सूची के अनुसार, मस्क दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति हैं, जिनकी कुल संपत्ति 268.2 बिलियन डॉलर है। उन्‍होंने हाल ही में 44 बिलियन डॉलर में ट्विटर की 100 प्रतिशत हिस्‍सेदारी खरीदी है। मस्क ने कंपनी के लगभग 4 बिलियन डॉलर मूल्य के लगभग 4.4 मिलियन शेयर भी बेचे हैं।

ट्विटर को पहली तिमाही में 128 मिलियन डॉलर का घाटा
वहीं ट्विटर ने पिछले हफ्ते 1.2 अरब डॉलर के राजस्व पर 128 मिलियन डॉलर का ऑपरेटिंग लॉस और इस साल की पहली तिमाही में 513 मिलियन डॉलर की शुद्ध आय दर्ज की है। कंपनी ने कहा कि मार्च तिमाही में अब उसका औसत मुद्रीकरण योग्य दैनिक एक्टिव यूज (mDAU) है, जो पिछले साल की समान अवधि से 15.9 प्रतिशत अधिक है।