माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ बिल गेट्स पिछले कुछ दिनों से AI पर दिए अपने बयानों को लेकर चर्चा में हैं। अरबपति बिल गेट्स ने हाल ही में बताया था कि भविष्य में एआई यानी Artificial Intelligence से किन प्रोफेशन पर असर नहीं पड़ेगा। लेकिन इससे भी ज्यादा सुर्खियों में है बिल गेट्स का वो बयान जिसमें उन्होंने सप्ताह में 5 दिन काम पर अपने विचार जाहिर किए हैं।
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के बढ़ते इस्तेमाल की बात कहते हुए बिल गेट्स ने अनुमान लगाया है कि अगले 10 सालों में इंसान अपने 5-दिवसीय कार्य सप्ताह को घटाकर केवल दो दिन तक सीमित कर सकते हैं। जिससे रोजमर्रा की 9 टू 5 दिनों की नौकरी से आराम मिलेगा।
क्या वाकई ग्रहण और भूकंप के बीच है कोई कनेक्शन? सूर्य ग्रहण से पहले फिर कांपी धरती, मच गई तबाही
माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ ने आगे कहा कि हो सकता है कि ‘ज्यादातर चीजों के लिए’ मनुष्यों की जरूरत ना हो और इसलिए यह समझना और अनुमान लगाना सुरक्षित है कि आने वाले सालों में कई वर्कप्लेस पर रीस्ट्रक्चरिंग की जाएगी और ऑफिस जाने वाले लोगों को हर दिन की परेशानी खत्म हो जाएगी।
बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं है कि गेट्स ने किसी ऐसे चर्चित टॉपिक पर अपनी राय रखी है जिसे लेकर बहस छिड़ी हुई है। बता दें कि 2023 में ChatGPT लॉन्च हुआ था जब गेट्स ने कहा था कि हो सकता है समाज हफ्ते में 3-दिवसीय कार्य सप्ताह पर शिफ्ट हो जाए और फिर दुनिया को यह सोचना होगा कि अपना सारा खाली समय कैसे बिताना है।
सप्ताह में दो- दिन काम करने को लेकर क्या है ChatGPT की राय?
खास बात है कि OpenAI के चैटजीपीटी से जब यह पूछा गया कि भविष्य में क्या सप्ताह में 2-दिन वर्क वीक कॉन्सेप्ट संभव है तो इसने रोचक जवाब दिया।
“दो दिवसीय कार्य सप्ताह एक दिलचस्प कॉन्सेप्ट है, और हालांकि यह अभी अपरंपरागत (unconventional) लगता है, भविष्य में कुछ शर्तों के तहत यह संभव है।”
एआई प्लेटफॉर्म ने इसके लिए तर्क भी सुझाए जिसमें ऑटोमेशन, AI एडवांसमेंट्स, इकोनॉमिक बदलाव, सांस्कृतिक बदलाव, मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य और ग्लोबलाइजेशन और कॉम्पटीशन शामिल है।
चैटजीपीटी ने आगे बताया: “संक्षेप में, जबकि तत्काल भविष्य में दो दिवसीय कार्य सप्ताह की संभावना नहीं है, महत्वपूर्ण तकनीकी, सांस्कृतिक और आर्थिक बदलाव इसे और अधिक यथार्थवादी बना सकते हैं, खासकर उन उद्योगों में जो ऑटोमेशन, फ्लेक्सिबिलिटी और वर्क-लाइफ बैलेंस के लिए ज्यादा संतुलित अप्रोच अपना सकते हैं।”
