मंगलवार सुबह सबसे बड़े सर्च इंजन गूगल के अपने ही सेफ ब्राउजिंग टूल ने google.com को ‘आंशिक तौर पर खतरनाक’ बताया। यह टूल रोज खरबों यूआरएल ऑटोमैटिकली स्कैन करता है, ताकि खतरनाक वेबसाइटों को दूर रखा जा सके।
पर मंगलवार को उसकी अपनी ही साइट ‘आंशिक तौर पर खतरनाक’ की सूची में आ गई। सेफ ब्राउजिंग साइट के पेज स्टैटस के मुताबिक, ‘इस वेबसाइट के कुछ पेज से विजिटर के कंप्यूटर पर मैलवेयर इंस्टॉल हो रहा है। इस साइट पर मौजूद अटैकर्स आपसे सॉफ्टवेयर डाउनलोड करवाना या फिर आपके कंप्यूटर से जानकारी चुराने की कोशिश करेंगे।’ ऐसा क्यों हुआ?
गूगल ने तो पेज स्टैटस के बारे में कमेंट करने से इनकार कर दिया।
पर यह जरूर कहा कि किसी ने गूगल सर्विसेज का इस्तेमाल कर कोई मैलवेयर होस्ट या लिंक किया है। इसलिए गूगल टूल पूरे डोमेन को खतरनाक बता रहा है। वैसे, इसका मतलब यह नहीं है कि google.com पर जाना खतरनाक है। गूगल पेज पर बताया गया कि यूजर कई बार सेफ वेबसाइट के पेज पर भी खराब कंटेंट डाल देते हैं।

