Anil Ambani ED Summon: रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर अनिल अंबानी की मुश्किलें बढ़ गई हैं। उन्हें ईडी यानी प्रवर्तन निदेशालय ने नोटिस भेजा है और 5 अगस्त को दिल्ली स्थित ईडी दफ्तर में पूछताछ के लिए पेश होने को कहा गया है। ईडी की टीमें उनके घर और बिजनेस लोकेशंस पर छापेमारी करके कई अहम दस्तावेज जब्त कर चुकी है।
दरअसल, अनिल अंबानी को 17000 करोड़ रुपये के लोन फ्रॉड केस की जांच के सिलसिले में पूछताछ के लिए तलब किया गया है। माना जा रहा है कि इस केस में अनिल अंबानी की मुश्किलें अभी और बढ़ सकती है। ऐसे में यह देखना होगा कि वे ईडी के सामने पेश होते हैं या नहीं। या फिर इस मामले में कोई जवाब दाखिल करते हैं।
किस केस से जुड़ा है मामला?
17000 करोड़ के लोन फ्रॉड केस में ईडी लगातार अनिल अंबानी के खिलाफ एक्शन हो रहा है। जांच एजेंसी ने इस मामले में को प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत एरक्शन ले रही है। ईडी ने पिछले हफ्ते ही रिलायंस ग्रुप के 50 ठिकानों और 25 व्यक्तियों के ठिकानों पर छापेमारी हुई थी।
24 जुलाई को हुई छापेमारी में लोन फ्रॉड के अलावा कुछ कंपनियों द्वारा करोड़ों रुपये की वित्तीय अनियमितताओं के कई अन्य आरोपों के तहत की गई थी।
ट्रंप के 25 फीसदी टैरिफ पर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल का लोकसभा में पहला बयान | पढ़ें
सीबीआई ने इस मामले में 2 FIR दर्ज की थी, जिसके बाद ईडी ने छापेमारी की है। ईडी के सूत्रों की तरफ से कहा गया है कि यह इनवेस्टिगेशन मुख्य तौर पर 2017-2019 के बीच अनिल अंबानी की कंपनियों को यस बैंक द्वारा दिए गए अवैध लोन डायवर्जन के आरोपों से संबंधित है।
आरोप है कि अनिल अंबानी की कंपनियों को लोन दिए जाने से पहले यस बैंक के प्रमोटर्स को उनके बिजनेस में भारी पैसा हासिल हुआ था।