Who was Anunay sood, His net Worth: भारत के सबसे पॉप्युलर ट्रैवल इन्फ्लुएंसर्स में से एक अनुनय सूद के अचानक निधन ने दुनियाभर के प्रशंसकों को गहरे सदमे और दुःख में डाल दिया है। दुनियाभर में उनके फैंस उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं और उनके उस अद्भुत सफर को भी याद कर रहे हैं। उन्होंने एक कॉर्पोरेट प्रोफेशनल से देश के सबसे सफल और सबसे अधिक ज्यादा करने वाले डिजिटल क्रिएटर्स में अपनी जगह बनाई। बताते हैं कि कैसे अनुनय ने ट्रैवल व्लॉगिंग के जरिए करोड़ों रुपये की संपत्ति बनाई और Forbes के टॉप-100 डिजिटल स्टार्स की लिस्ट में तीन बार अपनी जगह बनाई।

जुनून से पेशे तक का सफर

6 फरवरी 1993 को उत्तराखंड में जन्मे अनुनय सूद का पालन-पोषण दिल्ली में हुआ। उन्होंने इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी करने के बाद अपने कॉर्पोरेट करियर की शुरुआत की। लेकिन उनका असली जुनून कहीं और था यानी कैमरे के पीछे और सड़कों पर।

पशु बीमा से लेकर निजी नलकूप योजना तक, किसानों के लिए बिहार सरकार चला रही ये 5 खास योजनाएं, जानें कौन हैं पात्र

2015 में उन्होंने दुबई में ग्राउंडवर्क सॉल्यूशंस नाम की एक परफॉर्मेंस मार्केटिंग एजेंसी की सह-स्थापना की जो अंतरराष्ट्रीय क्लाइंट्स को सर्विसेज ऑफर करती थी। इस कंपनी के साथ उन्होंने बढ़िया पैसे कमाने शुरू कर दिए।

2017 तक आते-आते अनुनय ने डिजिटल स्टोरीटेलिंग की दुनिया में कदम रखा और अपना YouTube चैनल शुरू किया जो जल्द ही वायरल हो गया। समय बीतने के साथ ही उनके सिनेमैटिक रील्स और ट्रैवल व्लॉग्स ने उन्हें 14 लाख से ज्यादा इंस्टाग्राम फॉलोअर्स और 3.8 लाख यूट्यूब सब्सक्राइबर्स दिलाए। जैसा कि हमने बताया कि लगातार तीन साल तक फोर्ब्स इंडिया की टॉप 100 डिजिटल स्टार्स की सूची में भी शामिल रहे।

दिल्ली के इन स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट की बिक्री पर लगी रोक, जानें रेलवे ने क्यों लिया ये फैसला, चेक करें पूरी लिस्ट

Anunay Sood Net Worth

2025 की बात करें तो अनुनय सूद की नेटवर्थ अभी कीब 7 से 10 करोड़ के बीच है। अलग-अलग बिजनेस पोर्टफोलियो और डील्स से वो अच्छा पैसा कमा रहे थे। अनुनय ने Switzerland Tourism, OPPO, Visit Saudi, New Zealand Tourism Board और Airtel जैसे ब्रैंड्स के साथ काम किया। Groundwork Solutions से वह सालाना लाखों रुपे की कमाई कर रहे थे।

उनके पास Mercedes-AMG, Ram 1500 TRX कार थीं। इसके अलावा दुबई में घर भी अनुनय के पास था।

अनुनय की सच्चाई ही उनकी सफलता की पहचान थी। कई अन्य क्रिएटर्स से अलग उन्होंने अपनी यात्राओं में अनजाने रास्तों, कम मशहूर जगहों और सच्चे ट्रैवल अनुभवों को सामने लाकर, जज्बात और खोज दोनों को खूबसूरती से जोड़ा।

उनका आखिरी इंस्टाग्राम पोस्ट लास वेगास से था, जिसमें उन्होंने लिखा था, “अभी भी यकीन नहीं होता कि मैंने वीकेंड लीजेंड्स और ड्रीम मशीनों के बीच बिताया।”