Richest Indian Youtuber: पिछले कुछ सालों में यूट्यूब पर क्रिएटर्स की जैसे बाढ़ आ गई है। हर कोई Youtube Channel से कमाई करना चाहता है। एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के अलावा यूट्यीब कॉन्टेन्ट क्रिएटर्स दुनियाभर में नेम और फेम के साथ खूब पैसा कमा रहे हैं। इंटरनेट की आसान पहुंच और किफायती टैरिफ रिचार्ज के साथ लोगों के लिए एंटरटेनमेंट का सबसे बड़ा मीडियम भी YouTube बना है। यही वजह है कि भारतीय यूट्यूब सेंसेशन जैसे कैरीमिनाती (CarryMinati), आशीष चंचलानी (Ashish Chanchlani) और अमित भडाना जैसे लोग अब घर-घर में मशहूर हैं।
बहुत सारे यूट्यूबर्स ने अपने कॉन्टेन्ट और पॉपुलैरिटी के चलते बॉलीवुड और टीवी की राह भी थामी। लेकिन एक यूट्यूबर ऐसा भी है जिसने ना केवल वेब शोज में लीड भूमिका अदा की बल्कि पूरे ऑनलाइन यूनिवर्स में सबसे बड़े सेलिब्रिटी एंटरटेनर के तौर पर उभरा है।
GQ के मुताबिक, यूट्यूब पर भुवन बाम के 26 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं। इसके अलावा उनके पास 122 करोड़ रुपये की संपत्ति है। भुवन ने भारत के सबसे धनी यूट्यूबर का खिताब भी हासिल किया है। 29 वर्षीय भुवन बाम शुरुआत में मिडिल-क्लास बैकग्राउंड से आने वाले एक म्यूजिशियन थे, जिन्होंने अपनी धीमी शुरुआत वाले करियर को ऐसे बदला कि खुद को टॉप कॉन्टेन्ट क्रिएटर में शामिल कर लिया।
कैसे शुरू हुआ भुवन बाम का सफर?
भुवन बाम अपने करियर की शुरुआत में एक कैफे में परफॉर्म करके 5 हजार रुपये हर महीने कमाते थे। इसके बाद उन्होंने YouTube का रुख किया और अपने चैनल BB Ki Vines की शुरुआत की। 26 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर वाले BB Ki Vines पर टीटू मामा, बनछोड़दास और समीर फुद्दी जैसे मजेदार कैरेक्टर हैं। ऐसे ही मजेदार कैरेक्टर्स के साथ भुवन बाम अपने ऑडियंस को हंसाते हैं और जिसके चलते भुवन को यूट्यूब का स्टारडम मिला है।
वेब सीरीज की शुरुआत
BB Ki Vines के सफल होने के बाद भुवन बाम ने अपनी क्रिएटिविटी को आगे बढ़ाया और 2021 में कॉमेडी सीरीज ‘ढिंढोरा’ पेश की। यूट्यूब पर 50 लाख व्यूज पाने वाली यह भारत की चुनिंदा वेब सीरीज बन गई। इसकी वजह भुवन बाम का अपने दर्शकों के साथ कनेक्शन रहा। सफलता की सीढ़ियां चढ़ते हुए इसके बाद भुवन बाम ने ‘Taaza Khabar’ से Disney+Hotstar पर एक्टिंग में डेब्यू किया। उन्होंने Amazon miniTV पर ‘Rafta Rafta’ पर रोमांटिक कॉमेडी में भी काम किया है।
सबसे अमीर भारतीय यूट्यूबर
GQ की रिपोर्ट के मुताबिक, 122 करोड़ रुपये की मजबूत नेट वर्थ वाले भुवन बाम देश के सबसे अमीर यूट्यूबर हैं। इस बड़ी उपलब्धि से ना केवल उनकी कामयाबी का पता चलता है बल्कि उनके द्वारा भारत के ऑनलाइन एंटरटेनमेंट बिजनेस में किए गए काम से उनके प्रभाव की झलक भी मिलती है।