Swati Maliwal Net Worth: स्वाति मालिवाल पिछले दो दिनों से सुर्खियों में बनी हुई हैं। आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद द्वारा लगाए गए बदसलूकी के आरोपों पर अब राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने एक जांच टीम गठित कर दी है। फायरब्रैंड नेता स्वाति मालिवाल ने कल यानी 13 मई 2024 को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के निजी स्टाफ मेंबर विभव कुमार पर मारपीट का आरोप लगाया है। बता दें कि स्वाति मालिवाल दिल्ली महिला आयोग (DCW) की पूर्व अध्यक्ष रही हैं।
आज (14 मई 2024) को आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के सांसद संजय सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि मालिवाल अरविंद केजरीवाल से मिलने सीएम हाउस गई थीं और इस दौरान उनके पीए ने उनसे बदसलूकी की। संजय सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपने पीए के खिलाफ एक्शन लेंगे। आपको बताते हैं आखिर कौन हैं स्वाति मालिवाल और उनके पास कितनी धन-दौलत है।
कौन हैं स्वाति मालिवाल? (Who is Swati Maliwal?)
स्वाति मालिवाल का जन्म 15 अक्टूबर 1984 को यूपी के गाजियाबाद में हुआ था। उनकी पिता रिटायर्ड एयरफोर्स अफसर और मां रिटायर्ड प्रिंसिपल हैं।
स्वाति ने एमिटी इंटरनेशनल स्कूल से पढ़ाई की है। JSS एकेडमी ऑफ टेक्निकल एजुकेशन नोएडा से आईटी ग्रेजुएट स्वाति मालिवाल केजरीवाल और मनीष सिसोदिया के साथ परिवर्तन NGO से जुड़ीं। इसके साथ ही वह इंडिया अंगेस्ट करप्शन आंदोलन की सबसे कम उम्र की मेंबर भी रहीं।
पारिवारिक जीवन की बात करें तो स्वाति ने आप नेता नवीन जयहिंद से शादी की थी लेकिन फरवरी 2020 में तलाक हो गया। उन्होंने दिल्ली के सीएम के सलाहकार के तौर पर भी काम किया है। 2015 में दिल्ली महिला आयोग की सबसे कम उम्र की अध्यक्ष बनीं और जनवरी 2024 में आप ने उन्हें राज्यसभा से सांसद बनाया।
स्वाति मालिवाल के पास है कितनी संपत्ति? (Swati Maliwal Net Worth)
mynetainfo के मुताबिक, राज्यसभा सदस्य स्वाति मालिवाल के पास कुल 19 लाख 22 हजार 519 रुपये की संपत्ति है। राज्यसभा चुनाव के लिए जनवरी 2024 में दाखिल चुनावी हलफनामे में स्वाति ने इसका खुलासा किया था। आईटीआर में उन्होंने 2022-23 में कुल 24 लाख से ज्यादा इनकम दिखाई थी।
स्वाति मालिवाल के पास कुल 20 हजार रुपये से ज्यादा कैश है। इस हलफनामे में उन्होंने जानकारी दी थी कि उनके पास 32 हजार रुपये से ज्यादा बैंक में जमा रकम है। जबकि बॉन्ड, डिबेंचर्स और शेयरों में उन्होंने करीब 8 लाख 90 हजार रुपये इन्वेस्ट किए हैं।
स्वाति मालिवाल के पास 3 लाख रुपये से ज्यादा की पोस्ट ऑफिस सेविंग्स हैं। उनके पास 17 हजार से ज्यादा की LIC पॉलिसी है। स्वाति मालिवाल के पास 6,62 हजार रुपये से ज्यादा के सोने और चांदी के गहने हैं।
