Who is Sarabjot Singh: मंगलवार (30 जुलाई 2024) का दिन भारत के लिए ओलंपिक खेल 2024 में खुशखबरी लेकर आया। भारत की मनु भाकर (Manu Bhakar) और सरबजोत सिंह (Sarabjot Singh) ने ब्रॉन्ज मेडल जीत लिया। इस भारतीय जोड़ी ने 16-20 से मैच अपने नाम किया और भारत को दूसरा कांस्य पदक दिलाया।
बता दें कि दक्षिण कोरिया में आयोजित हुई 15वीं एशियाई शूटिंग चैंपियनशिप में कांस्य पदक जितवाकर ओलंपिक के लिए क्वालिफाई किया था। 22 साल के सरबजोत सिंह ने 2023 में ही भोपाल में आयोजित हुए ISSF World Cup में 10 मीटर एयर पिस्टल में गोल्ड मेडल जीता था।
आईओसी सदस्या और रिलायंस फाउंडेशन की फाउंडर एवं चेयरपर्सन नीता अंबानी ने भी मनु और सरबजोत सिंह को बधाई दी। उन्होंने कहा, “मिक्स टीम स्पर्धा में पदक जीत कर हमारे एथलीटों ने ओलंपिक में इतिहास रच दिया है! 10 मीटर एयर पिस्टल में कांस्य जीतने पर मनु भाकर और सरबजोत सिंह को बधाई। मनु को विशेष बधाई, भारत के लिए एक ही ओलंपिक में दो पदक जीतने वाली वे पहली भारतीय महिला बन गई हैं। अब पूरा देश उनकी पदकों की हैट्रिक के लिए प्रार्थना कर रहा है! हमारे सभी एथलीटों को शुभकामनाएँ। गो इंडिया गो!”
EPFO Pension Scheme: EPS पेंशन की रकम को बढ़ाकर 7500 रुपये करेगी सरकार? जानें क्या है नई खबर
कौन हैं सरबजीत सिंह: Who is Sarabjot Singh?
सरबजीत सिंह पंजाब के अंबाला के किसान परिवार से आते हैं। उनके पिता जितेंद्र किसान हैं जबकि उनकी मां हरदीप कौर एक हाउसवाइफ हैं। उनका एक छोटा भाई भी है। खेल में दमदार प्रदर्शन और बड़ी उपलब्धियों के बावजूद सरबजोत सिंह बेहद सौम्य हैं। अपने सेल्फ-कॉन्फिडेंस के चलते ही वह आज मनु के साथ ओलंपिक पोडियम पर अपनी जगह बना सके।
साल 2016 में उन्होंने अंबाला की AR Academy of Shooting Sports में 13 साल की उम्र में शूटिंग ज्वॉइन किया।
साल 2019 में जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप में सरबजोत ने गोल्ड मेडल जीतकर अपने स्पोर्ट्स करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद चीन के ह्वांगझू में आयोजित हुए 2022 एशियन गेम्स में उन्होंने टीम गोल्ड जीता और 2023 एशियन चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज पदक जीता था।
HT के साथ एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था, ‘स्पीड का शौक है। मुझे बचपन से रेसिंग और कार में रुचि रही है। शूटिंग का नंबर बाद में आता है।’ सरबजोत को गेमिंग का भी शौक है।