पतंजलि आयुर्वेद के संस्थापक बाबा रामदेव की सफलता अकसर चर्चा का कारण रही है, लेकिन बाबा रामदेव मानते हैं कि कुंवारे रहने के चलते उन्हें यह सफलता हासिल हुई है। योग गुरु ने अपनी सफल जिंदगी का राज बताते हुए एक इवेंट में कहा था कि अविवाहित रहने के चलते ऐसा हुआ है। अप्रैल, 2018 में गोवा फेस्ट में बाबा रामदेव ने अपनी सफलता को लेकर कहा था कि उनके सफल और सुखी जीवन की वजह अविवाहित रहना है। 54 वर्षीय योग गुरु ने चुटकी लेते हुए कहा था, ‘लोग अपने परिवार के लिए काम करते हैं, लेकिन मेरे पास ना बीवी ना बच्चे, फिर भी देखो कितने अच्छे।’ पारिवारिक जीवन को कठिन करार देते हुए बाबा रामदेव ने कहा था कि फैमिली मैन होना आसान नहीं है। उन्होंने अपने ही अंदाज में कहा था, ‘यह कठिन है। शादी कोई आसान काम नहीं है। बहुत से लोगों की शादी होनी है, जबकि तमाम लोगों की हो चुकी है। यदि आपके पास बच्चा भी है तो फिर आपको पूरी जिंदगी उनके लिए जीना पड़ता है।’

उन्होंने कहा कि मैंने पारिवारिक जिम्मेदारियों की ओर नहीं गया। मैंने ब्रांड्स खड़े किए। मैं देश में ऐसे करीब 1,000 ऐसे ब्रांड्स खड़े करना चाहता हूं, जो भारत को 2050 तक दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना दें। उन्होंने कहा कि हमने पतंजलि आयुर्वेद को एक गैर-लाभकारी चैरिटेबल ट्रस्ट के रूप में पंजीकृत किया गया है, इसका उद्देश्य मुनाफा कमाना नहीं था। उन्होंने कहा कि मैंने इस कंपनी का गठन इसलिए किया क्योंकि मेरा बचपन से एक ही उद्देश्य है कि मैं ईस्ट इंडिया कंपनी जैसी कंपनियों को सबक सिखाऊंगा जिन्होंने भारत को लूटा हैं। योग गुरु ने अपने एक घंटे के संबोधन में कहा, इनको मुझे आसन करते हुए शीर्षाशन करवाना है।

बच्चे होते तो पतंजलि पर दावा ठोकते: योग गुरु ने कहा कि मैं देश को मल्टिनेशनल कंपनियों के हाथों लुटने से बचाना चाहता हूं। मैं जो भी कमाऊंगा उसे गरीबों के स्वास्थ्य, शिक्षा और कल्याण के लिए खर्च करूंगा। रामदेव ने कहा, ‘अगर मेरे बच्चे होते तो शायद वे पतंजलि के लिए दावा ठोकते और तब मैं उनसे यही कहता कि यह पतंजलि आपके पिता की नहीं है, यह देश की संपत्ति है।’

खुश रहने के लिए पत्नी और बच्चे जरूरी नहीं: उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि भगवान ने मुझे इससे बचा लिया हैं मैंने ऐसी कोई गलती नहीं की जैसा उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एनडी तिवारी के मामले में हुआ था कि कोई व्यक्ति आकर उनके बेटे होने का दावा करे। एक व्यक्ति को हमेशा इन सब से बहुत सतर्क रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि खुश रहने के लिए पत्नी और बच्चों की ही जरूरत नहीं होती। मैं हमेशा मुस्कुराता रहता हूं।