Gandhi Jayanti Weekend Getaways from delhi: 30 सितंबर, 1 अक्टूबर और 2 अक्टूबर यानी तीन दिन की छुट्टियां। आप ऑफिस जाते हों या अपना बिजनेस करते हों, स्कूल-कॉलेज में पढ़ रहे हैं तो ये एक बढ़िया मौका है। तीन दिन की एक साथ छुट्टियों में आप चाहें तो परिवार-दोस्तों के साथ या फिर सोलो ट्रिप प्लान कर सकते हैं। अगर आप दिमाग को सुकून देना चाहते हैं और इन तीन दिन हर चीज से ब्रेक चाहते हैं तो घूम आइये। पहाड़ों के शौकीन हैं तो ठंडी हवा ले आइये, सीनिक ब्यूटी देखना चाहते हैं तो नीमराना पहुंच जाइये। हम आपको बता रहें हैं दिल्ली के आसपास की उन 4 जगहों के बारे में जहां आप आसानी से पहुंच सकते हैं और खास बात है कि यहां पहुंचने, रहने में लंबा-चौंड़ा खर्च भी नहीं आएगा। 10000 रुपये के आसपास में आप इन जगहों पर जाकर आ सकते हैं। देखें पूरी लिस्ट…

दिल्ली से चोपटा– Delhi to chopta in hindi

उत्तराखंड के गढ़वाल में हिमालय के बीच बसा चोपटा एक शानदार ट्रेक है। अगर आपको और आप पहाड़ों पर जाना पसंद करते हैं और ट्रैकिंग के शौकीन हैं तो चोपटा एक खूबसूरत जगह है। दिल्ली के करीब होने के चलते यहां पहुंचना आसान है। घने जंगलों और पहाड़ियों के बीच बसे चोपटा में आप दुनिया के सबसे ऊंचे शिव मंदिर तुंगनाथ मंदिर (Tungnath Temple) भी जा सकते हैं। यहां की सीनिक ब्यूटी आपका दिल छू लेगी और कुछ दिनों के लिए आप ठंडी और ताजी हवा की यादों के साथ जी सकेंगे।

चोपटा में शानदार बर्फबारी भी होती है और शायद यही वजह है कि इसे उत्तराखंड का ‘mini Switzerland’ कहा जाता है। समुद्र तल से इसकी ऊंचाई करीब 2,608 मीटर है और आप यहां अकेले, परिवार और दोस्तों के साथ आकर जिंदगी भर के लिए खूबसूरत यादें सहेज सकते हैं।

दिल्ली से चोपटा पहुंचना बेहद आसान है। आप चाहें तो आसानी से अपनी कार या टैक्सी से सीधे यहां पहुंच सकते हैं। हरिद्वार से चोपटा की दूरी करीब 226 किलोमीटर है और यहां पहुंचने में 8-10 घंटे लग जाएंगे। हरिद्वार से चोपटा के लिए बस और टैक्सी सर्विस भी मिल जाती है। चोपटा से सबसे करीब देहरादून का डॉली ग्रांट एयरपोर्ट है जिसकी दूरी करीब 221 किलोमीटर है।

दिल्ली से नीमराना- Delhi to Neemrana in hindi

दिल्ली वालों के लिए नीमराना एक Easy to Reach यानी आसानी से पहुंच जाने वाली जगह है। अगर आप सीनिक ब्यूटी, सनसेट, सनराइज और राजस्थान के पैनोरमिक और लैंडस्केप व्यूज़ का मजा लेना चाहते हैं तो यह एक बढ़िया जगह है। अगर आप लॉन्ग वीकेंड में सिर्फ आराम करना चाहते हैं और कोई थकान भरा काम करना नहीं चाहते। आपका एजेंडा लॉन्ग ड्राइव करके कहीं पहुंचना नहीं बल्कि 1-2 घंटे में जाकर आराम फरमाना है तो यह जगह एकदम पर्फेक्ट है।

नीमराना में आपको Fort Neemrana के अलावा कई बढ़िया होटल मिल जाएंगे। जहां आप लग्जीरियस वेलनेस सेंटर, स्पा सेशन आदि को एक्सपीरियंस कर सकते हैं। आप चाहें तो पास ही मौजूद नीमराना बाउड़ी घूम सकते हैं। इसके अलावा आप नीमराना के लोकल मार्केट में स्थानीय हैंडीक्राफ्ट, ट्रेडिशनल राजस्थानी कपड़ों और यूनीक सोविनियर के साथ राजस्थानी पकवानों का मजा ले सकते हैं।

नई दिल्ली से नीमाराना पहुंचना आसान है। बस लेकर आप 3 घंटे में पहुंच सकते हैं। जबकि कैब आपको 2 घंटे में पहुंचा देगी।

दिल्ली से मसूरी – Delhi to Mussoorie in Hindi

मसूरी जिसे पहाड़ों की रानी भी कहा जाता है। अगर आप फन लविंग हैं और एडवेंचरस हैं तो मसूरी की राह पकड़ सकते हैं। तीन दिन मसूरी के लिए काफी हैं। आप यहां देहरादून से बस और टैक्सी लेकर पहुंच सकते हैं। और रही बात देहरादून तक पहुंचने की तो दिल्ली से बस या ट्रेन कुछ भी लीजिए और पहुंच जाइये।

मसूरी में आपको दिल्ली से अलग ठंडक का अहसास होगा। अगर आपको फॉल पसंद हैं तो कैम्पटी फॉल जा सकते हैं। लेकिन अगर आप भीड़भाड़ से बचना चाहते हैं और नेचुरल रॉ ब्यूटी यानी ऑफ बीट जगहों के शौकीन हैं तो भट्टा फॉल एक शानदार ऑप्शन है। मसूरी के पास और भी कई सारी घूमने की जगह हैं जिन्हें आप वहां जाकर एक्सप्लोर कर सकते हैं। आप चाहें तो रोपवे का मजा लेते हुए गन हिल पर सेल्फी पॉइन्ट्स, मैगी पॉइन्ट आदि का मजा ले सकते हैं।

दिल्ली से उदयपुर – Delhi to Udaipur in Hindi

अगर आप पहाड़ों में नहीं जाना चाहते तो झीलों के शहर उदयपुर का रुख कर सकते हैं। यहां पहुंचना आसान है और दिल्ली से डायरेक्ट ट्रेन और फ्लाइट मिल जाएगी। उदयपुर के लिए फ्लाइट भी आपको सस्ते में मिल जाएगी।

खूबसूरत झीलों और शानदार इमारतों, इतिहास को जानने के लिए दूर-दूर से टूरिस्ट उदयपुर आते हैं। यहां का सनसेट खासा फेमस है और लोग खास तौर पर सूर्यास्त का नजारा देखने के लिए यहां पहुंच सकते हैं। आप चाहें तो गांधी जयंती की छुट्टी के साथ वीकेंड पर यहां पहुंचकर बढ़िया हेरिटेज होटल या फिर अपने बजट के मुताबिक हॉस्टल लेकर यहां घूम सकते हैं। आप फतेहसागर लेक के पास बढ़िया डिनर, लंच का मजा लेकर खूबसूरत यादों को कैमरे में कैद कर सकते हैं।