US Warns Green Card Holders: अमेरिका में रहने वाले विदेशी मूल के नागरिकों के लिए ग्रीन कार्ड की एक खास वैल्यू है। फिलहाल अप्रवासियों पर चल रही कार्रवाई में, United States Citizenship और Immigration Services (USCIS) ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर ग्रीन कार्ड धारकों को कड़ी चेतावनी जारी की है।
यूएससीआईएस की ओर से ग्रीन कार्ड धारकों के लिए जारी किया गया सबसे जरूरी मैसेज है- कानून तोड़ा तो आप अपना ग्रीन कार्ड या वीज़ा विशेषाधिकार खो देंगे।
बता दें कि ग्रीन कार्ड्स को टेक्निकली परमानेंट रेजिडेंट कार्ड्स के तौर पर जाना जाता है। संयुक्त राज्य अमेरिका में एक विदेशी मूल के व्यक्ति की वैलिड स्थायी निवास स्थिति (lawful permanent residency status) को दिखाता है।
भले ही ग्रीन कार्ड होल्डर्स वैध प्रवासी हैं, USCIS ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में उन्हें याद दिलाया है, ‘वीजा या ग्रीन कार्ड रखना एक विशेषाधिकार है जिसे छीना जा सकता है। एक बार जब आपको अमेरिका में प्रवेश की अनुमति दे दी जाती है तो हमारी कड़ी सुरक्षा जांच समाप्त नहीं होती है। अगर आप हमारे देश में आते हैं और कानून तोड़ते हैं, तो इसके परिणाम होंगे, और आप अपने विशेषाधिकार खो देंगे।’