Waaree Energy IPO Allotment Status: वारी एनर्जीज के आईपीओ ने नए शेयरों और ऑफर फॉर सेल (Offer For Sale) के जरिए कुल 4,321.44 करोड़ रुपये इकट्ठे कर लिए। कंपनी के आईपीओ का प्राइस बैंड 1,427 से 1503 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के बीच रखा गया है। रिटेल निवेशक को कम से कम 9 शेयर वाले एक लॉट के लिए अप्लाई करना था और अधिकतम तीन लॉट के लिए अप्लाई करने की इजाजत थी। कंपनी का आईपीओ का सब्सक्रिप्शन 21 से 23 अक्टूबर के बीच सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था। और इनका अलॉटमेंट कल यानी 24 अक्टूबर को होना था।
अगर आपने भी वारी एनर्जीज के आईपीओ के लिए अप्लाई किया था और आप यह जानना चाहते हैं कि आपको IPO मिला या नहीं, तो हम आपको इसका बेहद आसान तराकी बता रहा हैं। आप Waaree Energies के IPO के रजिस्ट्रार की वेबसाइट पर जाकर अलॉटमेंट स्टेटस चेक कर सकते हैं।
स्टेप 1
सबसे पहले अपने कंप्यूटर पर कोई भी सर्च ब्राउजर खोलें। इसके बाद कंपनी के आईपीओ को देख रहे रजिस्ट्रार की वेबसाइट पर जाएं। Waaree Energies के IPO का रजिस्ट्रार Link Intime India है।
स्टेप 2
इसके बाद वेबपेज के बांयी तरफ दिख रहे पब्लिक इश्यू सेक्शन (public issue section) पर क्लिक करें।
स्टेप 3
अब कंपनी का नाम और पैन नंबर/एप्लिकेशन नंबर/क्लाइंट आईडी/अकाउंट नंबर में से कोई एक डिटेल एंटर करें।
स्टेप 4
इसके बाद Submit बटन पर टैप करें
स्टेप 5
अब आपको स्क्रीन पर आपके एप्लिकेशन का स्टेटस दिख जाएगा।
Waaree Energies IPO Listing
आपको बता दें कि वारी एनर्जीज के आईपीओ की लिस्टिंग एनएसई और बीएसई पर 28 अक्टूबर (सोमवार) को होगी।