Waaree Energies IPO Allotment Status: वारी एनर्जीज के शेयरों का अलॉटमेंट आज यानी 24 अक्टूबर को फाइनल किया जाएगा। आईपीओ के लिए अप्लाई करने वाले निवेशक इश्यू के रजिस्ट्रार की वेबसाइट पर जाकर अलॉटमेंट स्टेटस चेक कर सकते हैं। Waree Energies का इरादा 4,321.44 करोड़ रुपये इकट्ठा करने का था। कंपनी को 2.42 करोड़ रुपये के आवेदन मिले और रिटेल बायर्ड ने 11.27 गुना जबकि NIIs ने आईपीओ को 65.25 गुना सब्सक्राइब किया। इस आईपीओ को कुल 79.44 गुना सब्सक्राइब किया गया था।

Waaree Energies IPO 21 अक्टूबर को लॉन्च हुआ था और 23 अक्टूबर तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था। कंपनी 28 अक्टूबर को लिस्ट हो सकती है। आईपीओ के बुक-रनिंग लीड मैनजर्स में Axis Capital, IIFL Securities, Jefferies India, Nomura Financial Advisory And Securities (India), SBI Capital Markets, Intensive Fiscal Services और ITI Capital शामिल हैं।

राहुल गांधी के जीजा रॉबर्ट वाड्रा ने पास हैं इन कंपनियों के शेयर्स, चेक करें पूरा Mutual Fund पोर्टफोलियो

9 शेयर्स का एक लॉट

9 शेयर्स का एक लॉट

कंपनी ने नए शेयर्स और ऑफर फॉर सेल के कॉम्बिनेशन के जरिए कुल 4,321.44 करोड़ रुपये इकट्ठा किए। कंपनी के आईपीओ का प्राइस बैंड 1427 रुपये से 1503 रुपये के बीच था। रिटेल बायर्स 9 शेयरों के एक लॉट के लिए अप्लाई कर सकते थे। कुल अधिकतम 3 लॉट अप्लाई करने का नियम था।

Hyundai Motor India IPO Listing: ह्यूंडई मोटर इंडिया के आईपीओ की खराब लिस्टिंग, निवेशक निराश, जानें कितना हुआ नुकसान

ग्रे मार्केट में वारी एनर्जीज को निवेशकों से काफी बढ़िया रिस्पॉन्स मिला है। ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) की बात करें तो अनऑफिशियल मार्केट में शेयर 1550-1570 रुपये में ट्रेड कर रहा था। इससे पता चलता है कि निवेशक इस आईपीओ के साथ 105 प्रतिशत रिटर्न की उम्मीद कर सकते हैं।