शेयर बाजार में इस साल शुरुआत के बाद से लगातार मंदी का माहौल का बना हुआ है, लेकिन शेयर बाजार में अभी भी कुछ शेयर निवेशकों को बेहतरीन रिटर्न दे रहे हैं। ऐसा ही एक स्टॉक है Voltamp Transformers, जिसने मंदी भरे शेयर बाजार में निवेशकों को बेहतरीन रिटर्न दिया है। अगर पिछले 2 महीने की बात करें तो इस शेयर में 68 फीसदी का उछाल देखने को मिला है।

एक महीने में 32 फीसदी भागा शेयर: बाजार में गिरावट के बावजूद पिछले कुछ महीनों से शेयर में लगातार तेजी जारी है। अगर एक महीने के रिटर्न की बात करें तो शेयर ने निवेशकों को 31.94 फीसदी का रिटर्न दिया है जबकि पिछले पांच कारोबारी सत्रों में इस शेयर ने 9.3 फीसदी का रिटर्न दिया है।

एक साल में 118 फीसदी का रिटर्न: Voltamp Transformers उन कुछ उन गिने-चुने शेयरों में शामिल रहा है जिसने पिछले एक साल में निवेशकों का पैसा डबल किया है। शेयर ने पिछले एक साल के दौरान निवेशकों को 118.56 फीसदी का रिटर्न दिया है। वहीं, इस साल से अब तक के रिटर्न की बात की जाए तो शेयर ने निवेशकों को 61.96 फीसदी का रिटर्न दिया है।

कंपनी के दमदार नतीजे: कंपनी के शेयर के प्रदर्शन के पीछे की बड़ी वजह कंपनी के द्वारा वित्त वर्ष 2022 के चौथी तिमाही के दमदार नतीजे पेश करने को बताया जा रहा है। कंपनी के द्वारा घोषित किए गए नतीजों के मुताबिक, चौथी तिमाही में Voltamp Transformers की सालाना बिक्री में 36.7 फ़ीसदी का उछाल आया था और उसकी बिक्री 387 करोड़ रुपए पर पहुंच गई थी। वहीं, मुनाफे की बात करे तो चौथी तिमाही में कंपनी के सालाना मुनाफे में सालाना आधार पर 67 फीसदी का बढ़त देखने को मिली थी और यह 51.9 करोड़ रुपए पर रुपए पर पहुंच गया था। इस दौरान कंपनी के EBITA में भी सालाना आधार पर 102 फीसदी का जबरदस्त उछाल देखने को मिला था। कंपनी का मार्जिन भी 5.1 फीसदी से बढ़कर 17.2 फीसदी पर पहुंच गया था।

निवेश पर कैलकुलेशन: दो महीने पहले अगर इस शेयर में किसी ने 1,00,000 रुपए का निवेश किया होता, तो आज उसका निवेश 1,68,000 रुपए का हो चुका होता। अगर किसी व्यक्ति ने 1 महीने पहले इस शेयर में 1,00,000 का निवेश किया होता, तो उसका निवेश 1,31,940 रुपए तक हो गया होता।

Voltamp Transformers एक इलेक्ट्रिकल ट्रांसफॉर्मर बनाने वाली कंपनी है। मौजूदा समय में कंपनी का मार्केट कैप 3,290 करोड़ रुपए का है।