एयरटेल और आईडिया जैसी दिग्गज टेलीकॉम कंपनियों के अपने डेटा पैक में कटौती के बाद, सोमवार को वोडाफोन ने भी नेट पैक सस्ता कर दिया है। वोडाफोन ने अपने 2जी, 3जी और 4जी डेटा पैक में पहले की ही कीमत पर 67 फीसदी ज्यादा डेटा देने का फैसला किया है।
वोडाफोन इंडिया के निदेशक (वाणिज्यिक) संदीप कटारिया ने बताया, “हम डेटा को अधिक किफायती और सुलभ बना रहे हैं। यह पहली बार ऑनलाइन आनेवाले उपभोक्ताओं को प्रोत्साहित करेगा तथा डेटा उपभोग को बढ़ावा देगा।” आपको बता दें इससे पहले आइडिया और एयरटेल भी अपने डेटा पैक में 67 फीसदी की ही कटौती कर चुके हैं। माना जा रहा है कि यह कटौती रिलायंस जियो की प्रतिस्पर्धा के चलते की जा रही है।
अब कितना डेटा-
कंपनी ने अपने बयान में कहा, “नए प्लान के अनुसार 650 रुपए वाले Monthly 3जी/4जी पैक में पहले जहां 3 जीबी डेटा मिलता था, अब इसी कीमत पर 67 फीसदी ज्यादा 5 जीबी डेटा मिलेगा।”
इसी तरह कंपनी के मुताबिक 449 रुपए वाले 3जी/4जी डेटा पैक में अब 2 जीबी की जगह 3 जीबी डाटा मिलेगा और 999 रुपए वाले 3जी/4जी पैक में 10 जीबी डेटा मिलेगा। इसके अलावा 39 रुपए के 5 दिन की वैलिडिटी वाले पैक में 160 एमबी की जगह अब 225 एमबी डेटा मिलेगा, जबिक 12 रुपए के 3जी/4जी पैक में 30 की 50 एमबी डेटा मिलेगा जिसकी वैलिडीटी 1 दिन होगी।