केंद्रीय मंत्री वी के सिंह ने मंगलवार (5 जुलाई) को कहा भारत यूरोपीय संघ के साथ ‘उचित, संतुलित व व्यावहारिक’ मुक्त व्यापार समझौता (एफटीए) करना चाहता है। भारत तथा यूरोपीय संघ लंबे समय से लंबित एफटीए को लेकर बातचीत बहाल करने वाले हैं। उल्लेखनीय है कि भारत व यूरोपीय संघ के बीच एफटीए को लेकर बातचीत मई 2013 से ही स्थगित है। दोनों पक्ष आईटी क्षेत्र को डेटा सिक्युरिटी का दर्जा दिए जाने सहित कई मुद्दों पर मतभेदों को दूर करने की कोशिश कर रहे हैं।
सिंह ने सोमवार (4 जुलाई) को एक कार्यक्रम में कहा,‘मुझे खुशी है कि मुख्य वार्ताकार जल्द ही दिल्ली में मिलने जा रहे हैं। हम बातचीत गंभीरता से बहाल होने की उम्मीद है।’ उन्होंने कहा कि इस संदर्भ में भारत को ‘उचित, संतुलित व व्यावहारिक भारत-यूरोपीय संघ द्विपक्षीय व्यापार व निवेश समझौता (बीटीआईए) के जल्द सिरे चढ़ने की उम्मीद है।’ इसके साथ ही सिंह ने उम्मीद जताई कि यूरोपीय संघ ‘ब्रेक्सिट’ संकट के बाद की मौजूदा चुनौतियों से और मजबूत होकर निकलेगा।